मर्सिडीज AMG C 63 भारत में 12 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए कैसे होंगे फीचर
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज 12 नवंबर को भारतीय बाजार में अपनी नई AMG C 63 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे शक्तिशाली 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसमें हाइब्रिड तकनीक कंपनी के F1 डिवीजन से ली गई है। मर्सिडीज AMG C 63 S E-परफॉर्मेंस में AMG डायनेमिक सेलेक्ट सिस्टम भी है, जो ड्राइवरों को 8 अलग-अलग ड्राइविंग मोड में से चुनने की अनुमति देता है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में ऑडी RS 5 से मुकाबला करेगी।
इन फीचर्स से लैस होगी AMG C 63 S E-परफॉर्मेंस
डिजाइन देखें तो AMG C 63 S E-परफॉर्मेंस के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में AMG-विशिष्ट एलिमेंट्स दिए गए होंगे। इसके अलावा 19-इंच या वैकल्पिक 20-इंच के पहियों के साथ C-क्लास की तुलना में 76mm चौड़ा फ्रंट व्हील आर्क मिलता है। यह वर्टिकल स्लैट्स और एक्टिव शटर AMG ग्रिल के साथ आएगी, जो इंजन की कूलिंग आवश्यकता के आधार पर खुलता या बंद होता है। केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा है।
शक्तिशाली इंजन से लैस है यह कार
लेटेस्ट कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह संयुक्त रूप से 680hp की पावर देने में सक्षम है। यह मॉडल मात्र 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, इसमें ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। 6.1kWh बैटरी पैक के साथ यह 13 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देती है। इस लग्जरी कार की भारतीय बाजार में कीमत 1.3-1.4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।