स्कोडा काइलाक का बेस वेरिएंट आया नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा
कार निर्माता स्कोडा की सब कॉम्पैक्ट SUV काइलाक दिवाली के बाद 6 नवंबर को दस्तक देने जा रही है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में होगी। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान की आई तस्वीरों में आगामी स्कोडा काइलाक के एंट्री-लेवल वेरिएंट के बारे में कुछ नई जानकारी पता चली हैं। यह गाड़ी भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा जैसी कॉम्पेक्ट SUVs से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा बेस वेरिएंट का एक्सटीरियर
काइलाक में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप नजर आया है, लेकिन बेस स्पेक में LED सेटअप के बजाय हैलोजन लाइट्स हैं, वही फ्रंट ग्रिल के निचले हिस्से में एयर वेंट लगे हैं। इसमें दिखे काले कवर के साथ 16-इंच के स्टील व्हील हैं, जो टीजर में देखे गए अलॉय व्हील्स से अलग हैं। इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा है, जबकि रियर वाइपर और डिफॉगर का अभाव है। इन्हें उच्च-स्पेक ट्रिम्स में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
इंटीरियर में मिलेंगे कम फीचर्स
इंटीरियर स्कोडा कुशाक बेस वेरिएंट से प्रेरित है, जिसमें फैब्रिक सीट्स, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल रियरव्यू मिरर, मैनुअल हैंडब्रेक और आगे की सीटों के लिए कप होल्डर दिए हैं। लेटेस्ट कार के इस वेरिएंट में म्यूजिक सिस्टम और टचस्क्रीन की कमी है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग शामिल किए हैं। उच्च ट्रिम्स में 360-डिग्री कैमरा और एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) पैकेज की पेशकश की उम्मीद है।
उच्च वेरिएंट में मिलेंगी ये सुविधाएं
काइलाक के टॉप वेरिएंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्कोडा के सिग्नेचर डिजाइन के साथ एक वर्टीकल स्लैटेड रेडिएटर ग्रिल और LED DRLs होगा। आगे और पीछे के बंपर भारी-भरकम दिखते हैं, जबकि LED इंसर्ट के साथ पेंटागन के आकार की टेललाइट्स, गढ़ा हुआ टेलगेट, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और रियर डिस्क ब्रेक शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए इसमें 25 से अधिक सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, EBD, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोलओवर प्रोटेक्शन जैसे फीचर शामिल हैं।
ऐसा होगा काइलाक का पावरट्रेन
आगामी काइलाक को कुशाक और स्कोडा स्लाविया के समान MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। यह इंजन 114bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। स्कोडा काइलाक की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।