Page Loader
 बारिश में कार को जंग से है बचाना तो इन बातों का रखें ध्यान 
बारिश में कार पर जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है (तस्वीर: एक्स/@sparewo_ug)

 बारिश में कार को जंग से है बचाना तो इन बातों का रखें ध्यान 

Jun 27, 2024
01:37 pm

क्या है खबर?

बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान कार को देखभाल की काफी जरूरत होती है। सही ध्यान नहीं रखने पर गाड़ी में कई तरह की परेशानियां आने की संभावना बढ़ जाती है। पानी के कारण कार के कई हिस्‍सों में जंग लगने का खतरा रहता है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे बचाया जा सकता है। आइये जानते हैं वे तरीके जिनकी मदद से इस चिंता को दूर किया जा सकता है।

सफाई 

कार को हमेशा रखें साफ

बारिश के दौरान गाड़ी चलाते समय कीचड-मिट्टी लगना आम बात है और वहीं पर जंग लग जाती है, इसलिए कोशिश करें कि उपयोग में लेने के बाद कार को साफ रखें। कार पर पानी गिरने से जंग लगने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि गाड़ी को खुले स्थान की बजाय कवर्ड स्थान पर पार्क करें। बारिश में ड्राइविंग करने के बाद कार को गीली स्थिति में खड़ा नहीं करें, इससे पहले सूखे कपड़े से सुखा दें।

स्क्रैच 

स्क्रैच की बारिश से पहले करा लें मरम्मत 

कार चलाते हुए कई बार छोटी-मोटी टक्कर से बाॅडी पर स्‍क्रैच आ जाते हैं। इसके कारण उस हिस्‍से पर नमी रह जाती है और धीरे-धीरे वह जंग पकड़ने लगता है। इससे बचने के लिए बारिश से पहले स्क्रैच पर टच-अप या पेंट का उपयोग करना बेहतर रहता है। कार को ऊपर से ही नहीं नीचे से भी जंग लगने से बचाना जरूरी है। कार के निचले हिस्से पर एंटी रस्‍ट कोटिंग कराकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।