कार का खराब फ्यूल पंप कर देगा इंजन का कबाड़ा, पहले से मिलते हैं ये संकेत
कार चलाना जितना मजेदार होता है, उसका रखरखाव उतना ही मुश्किल है। समय पर सर्विस नहीं कराने से इसमें कई तरह की दिक्कत आ जाती हैं। एक पार्ट की खराबी से दूसरे पार्ट्स भी प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे में समस्या का पता लगते ही तुरंत ठीक करा लेना सही रहता है। ऐसा ही एक पार्ट है फ्यूल पंप, जिसके खराब होने इंजन को नुकसान होता है। आइये जानते हैं फ्यूल पंप खराब होने के क्या संकेत मिलते हैं।
ऐसे करता है फ्यूल पंप काम
कार के फ्यूल सिस्टम में फ्यूल पंप सबसे महत्वपूर्ण होता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर की सहायता से पेट्रोल-डीजल को टैंक से इंजन तक पहुंचाता है। कार का इग्निशन चालू होने पर फ्यूल पंप सक्रिय हो जाता है और इंजन को फ्यूल भेजता है, जो जलकर बिजली पैदा करता है। पंप की मोटर या फ्यूल फिल्टर में खराबी के कारण फ्यूल पंप फेल हो सकता है। इससे इंजन खराब हो जाएगा और कार नहीं चलेगी।
इंजन मिसफायर होना भी है एक संकेत
इंजन मिसफायर: कार इंजन बार-बार गड़गड़ाहट की आवाज कर रहा है या मिसफायर कर रहा है तो यह फ्यूल पंप में खराबी का संकेत है। फ्यूल आपूर्ति कम होने से इंजन ओवरहीट भी हो जाता है। स्टार्ट में परेशानी: पंप में खराबी के कारण आपको कार स्टार्ट करने में समस्या आ सकती है। चालू-बंद होना: गाड़ी चलाते समय इंजन अगर अचानक से बंद या चालू हो रहा है, तो एक बार इसका फ्यूल पंप जरूर चेक करा लें।
इस खराबी से माइलेज हो सकता है कम
माइलेज में कमी: इंजन को फ्यूल की आपूर्ति कम होने से गाड़ी का माइलेज कम हो सकता है। ऐसे में तुरंत फ्यूल पंप की मरम्मत करा लें। अचानक पावर की कमी: पंप में खराबी से कार के इंजन की पावर अचानक से कम हो सकती है। यह समस्या गति बढ़ाते समय या पहाड़ी पर चढ़ते वक्त आ सकती है। फ्यूल लीकेज: अगर, कार में फ्यूल जलने की गंध आ रही है तो हो सकता है पंप लीक हो गया हो।