मोटरसाइकिल के टायर हो जाएंगे बेकार, जरूर दें इन बातों पर ध्यान
मोटरसाइकिल में टायर सबसे जरूरी घटक होते हैं, जिन पर यह दौड़ती है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी है कि इन्हें सही स्थिति में रखा जाए। इनकी अनदेखी से टायर्स खराब कभी भी बीच रास्ते में फट सकते हैं, जिससे राइडर के लिए खतरा पैदा होने की संभावना रहती है। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप बाइक के टायर्स का जीवनकाल बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं किन तरीकों से आप बाइक के टायर लंबे समय तक चला सकते हैं।
टायर सही रखने के लिए जरूरी है पर्याप्त एयर प्रेशर
एयर प्रेशर: लंबे समय तक बाइक के टायर्स को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए निर्माता की सिफारिश के अनुसार हवा का प्रेशर रखें। सही दबाव आपकी मोटरसाइकिल के टायर को ठीक रखने के साथ माइलेज को भी बढ़ाता है। पार्किंग: अपनी बाइक को छाया के नीचे पार्क करें और कभी भी सीधी धूप में ना रखें। गर्मी रबर के घिसने और फटने की प्रक्रिया को तेज कर देती है, जिससे टायर की उम्र कम हो जाती है।
तेजी से ना लगाएं ब्रेक
ब्रेकिंग में सावधानी: बाइक की एकदम से स्पीड बढ़ाने और तेजी से ब्रेक लगाने पर टायर जल्दी से घिसेगा, जिससे यह कम समय चलेंगे। इसलिए, तेजी से ब्रेक लगाने से बचें। सही सड़क: खराब और क्षतिग्रस्त सड़क पर बाइक चलाने से भी टायर जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में अच्छी सड़क का ही उपयोग करें। एलाइनमेंट: पहियों का एलाइनमेंट खराब होने से भी टायर जल्दी घिस जाते हैं। इसकी जांच करें और खराबी मिलने पर इसे दुरुस्त करा लें।