सनरूफ वाली कार खरीदना सही या गलत? ये हैं फायदे और नुकसान
वर्तमान में गाड़ियों में सनरूफ फीचर को लेकर जबरदस्त चलन है, जो ड्राइविंग अनुभव को सुखद और मजेदार बनाता है। यह सुविधा सूरज की रोशन और ताजी हवा को अंदर आने देकर केबिन को ज्यादा खुला और हवादार बनाता है। सनरूफ वाली कारें सड़क पर भी आकर्षण का केंद्र होती हैं। कई लोगों के यह सवाल परेशान कर सकता है कि सनरूफ से लैस गाड़ी खरीदनी चाहिए या नहीं। आइये जानें कार में सनरूफ के फायदे और नुकसान क्या हैं।
सनरूफ से गाड़ी को मिलता है आकर्षक लुक
सनरूफ से कार के अंदर अधिक रोशनी और ताजा हवा मिलती है, जिससे यात्रियों को घुटन का अनुभव नहीं होता है। एयर कंडीशनर चलाने की जगह पर आप सनरूप खोलकर कार को अंदर से ठंडा कर सकते हैं। इससे AC चलाने से पर होने वाला फ्यूल का खर्चा बच जाएगा। दुर्घटना के समय यह इमरजेंसी डोर की तरह काम कर सकती है। यह कार का आकर्षण बढ़ाने के साथ प्रकृति के नजारों का लुत्फ उठाने का सबसे अच्छा माध्यम है।
सनरूफ फीचर वाली गाड़ियां होती हैं महंगी
जहां तक नुकसान की बात है तो सनरूफ वाली कारें महंगी होती हैं। अगर सनरूफ गलती से टूट जाए तो इसे ठीक कराने में बहुत खर्चा आता है। समय के साथ इसमें लीकेज की समस्या आ जाती है। इसके खुले होने से शोर जाता बढ़ जाता है, जिससे कार चलाते समय ध्यान भंग होने की आशंका रहती है। इससे गाड़ी का वजन बढ़ता है और हेडरूम कम हो जाता है। दुर्घटना के समय सनरूफ वाली गाड़ियां कम सुरक्षित होती हैं।