स्मार्टफोन उपयोग के दौरान लगता है अटकने? जानें कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा
कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आप जरूरी काम कर रहे होते हैं, जैसे कोई जरूरी ईमेल लिखना या काम की रिपोर्ट तैयार करना, तभी आपका स्मार्टफोन अचानक बंद हो जाता है। यह बहुत ही परेशान करने वाला होता है, खासकर जब आप समय पर काम पूरा करने की कोशिश कर रहे होते हैं। इसी तरह कभी-कभी आपकी स्क्रीन भी अचानक फ्रीज हो जाती है। आप कुछ बातों का ध्यान रखकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
ऐप कैश करें डिलीट
ऐप कैश साफ करें: स्मार्टफोन के ऐप समय के साथ कैश और डाटा स्टोर करते हैं, जिससे प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। इसे साफ करने के लिए सेटिंग में जाएं और 'स्टोरेज' पर क्लिक करके 'क्लियर कैश' विकल्प चुनें। स्टोरेज साफ करें: कम स्टोरेज के कारण लैग हो सकता है। इसके लिए स्टोरेज से पुरानी इमेज, मूवी और फाइल्स हटाएं। अपने प्रोग्राम को अपग्रेड करें: नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट नए फीचर्स और प्रदर्शन में सुधार लाते हैं।
फोन को समय-समय पर रीस्टार्ट करें
फोन रीस्टार्ट करें: फोन को रीस्टार्ट करने से धीमी स्क्रीन में सुधार हो सकता है। अनावश्यक ऐप्स को अनइंस्टॉल करें: अनावश्यक ऐप्स फ़ोन के कैश और स्टोरेज का अधिक उपयोग कर सकते हैं। ऐसे ऐप्स की जांच करें और जिन्हें जरूरत नहीं, उन्हें हटाएं। विजेट को हटाएं: कई विजेट्स फोन को धीमा कर सकते हैं। उपयोग ना होने वाले विजेट को हटा दें। मालवेयर स्कैन करें: वायरस डिटेक्ट करने वाला ऐप इंस्टॉल कर स्कैन करें, ताकि फोन सुरक्षित रहे।