ट्रैफिक पुलिस जब्त कर सकती है आपका ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए क्या हैं इसके नियम
क्या है खबर?
सुरक्षित कार ड्राइविंग के लिए सरकार की ओर से कुछ ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए जरूरी होता है।
इनका उल्लंघन करते पाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है और कुछ मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है।
ऐसे में गाड़ी चलाते समय आपकी लापरवाही भारी पड़ सकती है और आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं।
आइए जानते हैं वो गलतियां है, जिनकी वजह से लाइसेंस जब्त हो सकता है।
फोन का इस्तेमाल
कार चलाते समय नहीं करें फोन पर बात
नियमों के मुताबिक, कार चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करते पकड़े जाने पर पुलिस चालान काटने के साथ लाइसेंस भी जब्त कर सकती है।
कारों में ब्लूटूथ कालिंग की सुविधा भी मिलती है। ऐसे में लोग ड्राइविंग करते हुए ब्लूटूथ पर कॉल करते हैं, लेकिन यह भी ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है।
कई लोगों को गाड़ी के शीशे खोलकर तेज म्यूजिक बजाने का शौक होता है, लेकिन यह नियमों का उल्लंघन माना गया है ।
स्पीड लिमिट
इन जगहों पर तेज न चलाएं कार
ट्रैफिक सिग्नल पर पैदल चलते वालों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाती है। आपकी कार लाल बत्ती होने पर इसे पार करने के बाद रुकती है तो यह नियमों के विपरीत है।
किसी विद्यालय या अस्पताल के आस-पास की सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना कानून का उल्लंघन माना गया है।
ऐसी जगहों पर स्पीड लिमिट का बोर्ड भी लगा रहता है और यहां आपकी गाड़ी की रफ्तार 25 किमी/घंटा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।