बारिश के पानी से कैसे बचाएं अपनी बाइक? अपनाएं ये आसान तरीके
मानसून के दौरान बाइक चलाना काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है। इसके साथ ही इस दौरान आपकी मोटरसाइकिल को खास देखभाल की जरूरत होती है। दोपहिया वाहन के पार्ट्स में पानी जाना आम बात होती है, जिससे ये खराब हो जाते हैं। इससे बाइक में कई तरह की परेशानी आने की संभावना बढ़ जाती है। हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें काम में लेकर आप बारिश से बाइक के पार्ट्स को खराब होने से बचा सकते हैं।
जंग लगने से ऐसी होगी सुरक्षा
बारिश में बाइक के लिए सबसे बड़ी परेशानी जंग लगने की होती है। टेफ्लॉन कोटिंग के जरिए आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा लीवर और हिंज ऐसे धातु से बनी होती हैं, जिन पर आसानी से जंग लगने का खतरा रहता है। इन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए ल्युब्रिकेट किया जाए या एंटी-रस्ट सॉल्यूशन से कवर किया जा सकता है। बाहर से आने के बाद बाइक से पानी को सुखाएं और हमेशा कवर्ड जगह पर पार्क करें।
चेन को हमेशा रखें साफ
मानसून के दौरान दोपहिया वाहन की चेन कीचड़ और गंदगी के कारण खराब हो सकती है और इसमें जंग लगने का अंदेशा बढ़ जाता है। इसलिए, चेन को साफ रखें और ऑयल डालकर इसे ल्युब्रिकेट कर जंग से बचा सकते हैं। इसके अलावा बारिश के पानी से ब्रेक पैड्स और टायर भी खराब हो जाते हैं। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए दोनों को चेक कराते रहना चाहिए और बचाव के लिए बाइक को माेटे प्लास्टिक कवर से ढककर रखें।