भेष बदलकर अपनी मां की जगह ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचा बेटा, गिरफ्तार
आपने अक्सर सुना होगा कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए अपनी खुशियां कुर्बान कर देते हैं, लेकिन ऐसे बच्चों के बारे में बहुत कम सुना होगा, जो वृद्ध माता-पिता के लिए जेल की सजा से भी नहीं डरते। आज हम आपको ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी मां का वेश धारण किया और ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंच गया। जिसके कारण उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानें।
तीन बार ड्राइविंग टेस्ट में मां हुई फेल तो चाैथी बार बेटे ने दिया टेस्ट
ब्राजील निवासी 60 वर्षीय डोना मरिया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए तीन बार ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने चाैथी बार टेस्ट देने से मना कर दिया। जब इसकी जानकारी उनके बेटे हेक्टर मर्सियो शियाव को मिली तो उसने अपनी मां को ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने की ठान ली। इसके बाद वह अपनी मां के गेटअप में ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंच गए। टेस्ट के दाैरान अधिकारियों को शियाव पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों को शक होते ही शियाव हुआ गिरफ्तार
शियाव अपनी मां डोना के वेश में ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए दो घंटे देर से पहुंचे थे, तब तक अन्य लोग टेस्ट दे चुके थे। एक अधिकारी ने बताया, "जो मैं देख रही थी, उस पर विश्वास नहीं हो रहा था। एक व्यक्ति महिला की तरह लंबी स्कर्ट और फ्लोरल टॉप पहन कर पहुंचा। उसके पास महिलाओं वाला पर्स था और उसने नेल पॉलिश भी लगाई हुई थी।" शियाव अपनी लंबे हाथ और भारी आवाज के कारण पकड़े गए।
पुलिस ने शियाव से की पूछताछ, आईडी नहीं दिखाने पर हुआ खुलासा
ड्राइविंग टेस्ट अधिकारियों को शियाव पर शक होने के कारण पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद शियाव से पूछताछ की गई। पुलिस ने जब शियाव से उसकी ID दिखाने को कहा तब उसका झूठ पुलिस की पकड़ मेें आ गया। शियाव अपनी मां की ID नहीं दिखा पाया और इसी कारण उसके द्वारा किये गए अपराध का खुलासा हो गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।