मानसून में मोटरसाइकिल चलाते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो जाएगा हादसा
देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है और कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है। इस दौरान सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे हालात मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए चुनौतीपूर्ण होते हैं। सावधानी नहीं रखने पर गीली सड़क दुर्घटना का कारण बन जाती है और कई बार पानी के तेज बहाव की अनदेखी से जान जोखिम में आ जाती है। आइये जानते हैं बारिश के दौरान बाइक चलाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
कम रखें बाइक की स्पीड
बाइक चलाते समय हमेशा सावधान बरतने की जरूरत होती है, लेकिन बारिश के दिनों में ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। इसकी गति हमेशा उतनी ही रखें, जिसे आप आपात स्थिति होने पर नियंत्रित कर सकें। साथ ही अचानक से ब्रेक लगाने से बचें क्योंकि, सड़क गीली होने के कारण ऐसा करने पर बाइक फिसलकर गिर सकती है। तेज बारिश में दृश्यता कम होने से सामने के वाहन दिखाई नहीं देते। दुर्घटना से बचने के लिए हमेशा हेडलैंप को ऑन रखें।
गहरे पानी में बाइक उतारने से बचें
अधिक गहरे पानी या पुलिया पर बहते पानी के बीच से बाइक को निकालने से बचना चाहिए। पानी में दिखाई नहीं देने वाले गड्ढों में बाइक गिर सकती है या पानी के बहाव में बह सकती है। इसके अलावा सामने वाहन से उचित दूरी बनाते हुए चलना चाहिए और पहले या दूसरे गियर में चलाना सही रहता है। इस दौरान चप्पल पहनकर बाइक चलाने की गलती ना करें। इससे आपको दोपहिया वाहन पर बेहतर कंट्रोल नहीं मिलता।