हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट वेरिंएट्स के पावरट्रेन विकल्पों का हुआ खुलासा, जानिए क्या होंगे
हुंडई मोटर कंपनी अपनी अपडेटेड अल्काजार को 9 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने गाड़ी के एक्सटीरियर के बारे में खुलासा कर दिया है। अब इसके वेरिएंट्स में मिलने वाले पावरट्रेन विकल्पों की जानकारी सामने आई है। नई हुंडई अल्काजार को 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में 4 वेरिएंट- एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा। इस गाड़ी के लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग खुल चुकी है।
ऐसे हाेंगे नई अल्काजार के पावरट्रेन विकल्प
आगामी अल्काजार फेसलिफ्ट 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन से लैस होगी। टर्बो-पेट्रोल मॉडल ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा। दूसरी तरफ लेटेस्ट कार के डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। बेस-स्पेक एग्जीक्यूटिव और प्रेस्टीज वेरिएंट केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगा। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा, लेकिन ट्रांसमिशन के लिए केवल मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा होगी।
सिग्नेचर वेरिएंट में मिलेगा केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
SUV का प्लैटिनम वेरिएंट 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी। इनमें से 6-सीटर मॉडल टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ दस्तक देगा, लेकिन ट्रांसमिशन के लिए केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 7-सीटर मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में आएगा। सिग्नेचर वेरिएंट के 6 और 7-सीटर मॉडल दोनों इंजन के साथ केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे। नई अल्काजार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और यह टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करेगी।