
ओडिशा: ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण ट्रक ड्राइवर पर लगा 86 हजार का जुर्माना
क्या है खबर?
नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।
ओडिशा के संभलपुर जिले में एक ट्रक ड्राइवर पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस ड्राइवर ने पिछले सप्ताह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था। संभवतः नया कानून लगने के बाद देश में यह किसी ड्राइवर पर लगा सबसे ज्यादा जुर्माना है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
जुर्माना
इन नियमों के उल्लंघन के कारण लगा जुर्माना
ट्रक ड्राइवर अशोक जाधव पर यह जुर्माना 3 सितंबर को लगाया गया।
उन्होंने शनिवार शाम को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। इसके बाद उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई।
संभलपुर के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) ने बताया कि जाधव पर गैर-अधिकृत व्यक्ति से ड्राइव कराने के लिए 5,000, बिना लाइसेंस ड्राइव करने के कारण 5,000, 18 टन ओवरलोडिंग के लिए 56,000 और तय सीमा से बड़ा सामान ले जाने के लिए 20,000 जुर्माना लगाया गया है।
चालान
ओडिशा ने वसूला सबसे ज्यादा जुर्माना
जाधव पर कुल मिलाकर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया था। पुलिस के साथ पांच घंटे की बहस के बाद उन्होंने 70,000 रुपये जुर्माने के तौर पर चुकाए।
यह ट्रक नागालैंड की एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर था और ओडिशा के अंगुल से जेसीबी मशीन लोड कर छत्तीसगढ़ जा रहा था।
संभलपुर के पास रास्ते में इस ट्रक को रोका गया था। बता दें, ओडिशा ने नया कानून लागू होने के बाद चार दिनों में 88 लाख जुर्माना वसूला है।
जानकारी
ऑटो ड्राइवर का कटा था 47,500 रुपये का चालान
पिछले सप्ताह ही भुवनेश्वर में एक ऑटो ड्राइवर का 47,500 रुपये का चालान किया गया था। जांच में पता चला कि ऑटो ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत कोई भी दस्तावेज नहीं था।
नियम
हजारों रुपये के कट रहे हैं चालान
नया अधिनियम लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले चालकों का हजारों रुपये का चालान कट रहा है।
बुधवार को गुरुग्राम पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का 59,000 रुपये का चालान काटा था।
ओवरलोड ट्रॉली के चालक ने रेड लाइट जंप की और एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने जब चालक से दस्तावेज मांगे तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था।
इससे पहले एक स्कूटी चालक का 23,000 रुपये का चालान हुआ था।
कानून
नये कानून में बढ़ाया गया है जुर्माना
नए मोटर वाहन कानून के तहत अगर किसी को बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। पहले इसके लिए 500 रुपये का जुर्माना होता था।
नए कानून के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 2,000 रुपये की बजाय 10,000 रुपये जुर्माना लगेगा।
रैश ड्राइविंग करने पर जुर्माना 1,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। सीट बेल्ट न पहनने पर अब 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।