Page Loader
कैसे पहचानें कार के फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में आ गई है खराबी? मिलते हैं ये संकेत 
फ्यूल इंजेक्टर सिस्टम में खराबी आने से गाड़ी में कई तरह की परेशानी आ सकती हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

कैसे पहचानें कार के फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में आ गई है खराबी? मिलते हैं ये संकेत 

Jul 12, 2024
09:37 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में आने वाली अधिकांश कारें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ आती है। इसमें फ्यूल इंजेक्टर के माध्यम से आंतरिक दहन इंजन (ICE) में ईंधन पहुंचाया जाता है। यह एक छोटे नोजल के माध्यम से उच्च दबाव में ईंधन का परमाणुकरण करके निश्चित अंतराल पर पेट्रोल-डीजल का छिड़काव करता है। फ्यूल इंजेक्टर के दूषित पदार्थों से अवरुद्ध होने पर गाड़ी में कई परेशानी आ सकती हैं। आइये जानते हैं फ्यूल इंजेक्टर में खराबी के क्या संकेत मिलते हैं।

स्टार्ट में परेशानी 

सामान्य रूप से काम नहीं करेगा इंजन 

कार के फ्यूल इंजेक्टर में कुछ भी गड़बड़ी आती है, तो इंजन सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगा। नियत अंतराल पर इंजन को ईंधन की आपूर्ति नहीं होने पर गाड़ी बंद हो सकती है। अगर, आपको कार को स्टार्ट करने में परेशानी हो रही है तो यह फ्यूल इंजेक्टर के खराब होने का आम लक्षण है। इसमें गंदगी जमा होने से इंजन को सही मात्रा में ईंधन नहीं मिलता, जिससे स्टार्ट करते समय मिसफायरिंग या स्पटरिंग हो जाती है।

रफ्तार में परेशानी 

रफ्तार बढ़ाने में आती है परेशानी 

कार को गति बढ़ाने में परेशानी होना भी इंजेक्टर में गड़बड़ी का संकेत है। अगर, इंजन में ज्यादा मात्रा में ईंधन पहुंचा रहा है, तो गति एकदम से बढ़ जाएगी और कम मिलने पर देरी से स्पीड बढ़ेगी। इसके अलावा जब गाड़ी चालू हालत में खड़ी हुई, तब इंजन को निश्चित मात्रा में ईंधन चाहिए होता है। दोबारा गाड़ी को आगे बढ़ाने पर इंजन सुचारू रूप से नहीं चल रहा है, तो यह इंजेक्टर में खराबी का लक्षण है।

धुंआ और गंध 

गंध आना और धुंआ निकलना भी है एक कारण  

गाड़ी में फ्यूल की गंध आना या धुंआ निकलता दिखाई दे तो संभव है कि उच्च दबाव के कारण इंजेक्टर के नोजल और सील से ईंधन का रिसाव हो रहा हो। इस कारण ईंधन इंजन तक नहीं पहुंच पाता और अन्य हिस्सों में फैलने से गंध पैदा होती है। इसके साथ ही जब भी आप चेक इंजन लाइट जलती हुई देखें या माइलेज कम हो रहा है तो समझ जाएं फ्यूल इंजेक्टर सिस्टम में खराबी आ गई है।