सामान्य या प्रीमियम पेट्रोल? जानिए इनमें से कौन-सा है बेहतर
आप ने पंप पर पर सामान्य पेट्रोल के अलावा प्रीमियम या स्पीड पेट्रोल बिकते देखा होगा। सामान्य की तुलना में प्रीमियम पेट्रोल महंगा होता है। दोनों में अंतर केवल ऑक्टेन नंबर का होता है। जहां आम पेट्रोल में ऑक्टेन की मात्रा 87 होती है, वहीं प्रीमियम में यह 91 तक है। ज्यादा ऑक्टेन नंबर बेहतर गुणवत्ता के साथ अधिक माइलेज और अच्छी परफॉरमेंस का प्रतीक है। आइये जानते हैं आपकी गाड़ी के लिए दोनों पेट्रोल में से कौन-सा फायदेमंद है।
प्रीमियम पेट्रोल के फायदे
इंजन के सिलंडर में ईंधन पहले ही प्रज्वलित होने को नॉक कहा जाता है और ज्यादा ऑक्टेन इसको कम कर इंजन को नुकसान होने से रोकता है। ऑक्टेन संख्या जितनी अधिक होती है, उतना ही पेट्रोल नॉक को रोकने में सक्षम होता है। यही कारण है कि प्रीमियम पेट्रोल के इस्तेमाल से कारें ज्यादा माइलेज देती हैं। हाई ऑक्टेन पेट्रोल सामान्य पेट्रोल के मुकाबले कम प्रदूषण पैदा करता है। टर्बोचार्ज्ड पावरट्रेन से लैस गाड़ियों में यह शानदार परफॉरमेंस देता है।
इन गाड़ियों में डलवाएं प्रीमियम पेट्रोल
गाड़ी में प्रीमियम पेट्रोल डलवाने से पहले गाड़ी का मैनुअल पढ़ लेना जरूरी है। अधिक कम्प्रेशन वाले इंजन, अधिक पॉवरफुल इंजन वाली गाड़ियां जैसे स्पोर्ट्स कार के लिए प्रीमियम पेट्रोल बेहतर विकल्प है। अगर मैनुअल में कंपनी ने आपकी कार के इंजन के लिए सामान्य पेट्रोल के ही इस्तेमाल की सलाह दी है, तो भूलकर भी प्रीमियम पेट्रोल ना भरवाएं। सामान्य इंजन को हाई ऑक्टेन पेट्रोल को बर्न करने में दिक्कत आती है, जिससे नुकसान हो सकता है।