Page Loader
कैसे पता लगाए आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम हैं चालू? यहां समझे आसान तरीका 
ज्यादा संख्या में सिम कार्ड रखने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कैसे पता लगाए आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम हैं चालू? यहां समझे आसान तरीका 

Jul 18, 2024
08:58 am

क्या है खबर?

अब ज्यादा सिम कार्ड रखना आपको भारी पड़ सकता है। इसके लिए भारी जुर्माना और जेल तक जाने की नौबत आ जाएगी। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम जारी हुई हैं। ऑनलाइन धाेखाधड़ी करने वाले आपका आधार कार्ड चोरी कर उससे कई सिम जारी करवा लेते हैं, जिसके बारे में आपको भनक तक नहीं लग पाती। आइये जानते हैं कैसे पता लगाएं कि आधार कार्ड पर कितनी सिम जारी हुई हैं।

नया नियम 

नियम का उल्लंघन करने पर लगेगा 2 लाख तक का जुर्माना 

सरकार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए नियमों में बदलाव करते हुए देश में एक आधार कार्ड पर जारी होने वाली सिम की अधिकतम संख्या 9 है। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 6 सिम रखने की अनुमति है। इस नियम का पहली बार उल्लंघन करने पर 50,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है और दोबारा यह जुर्माना 2 लाख रुपये हो जाएगा। धोखाधड़ी से सिम कार्ड लेने जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है।

तरीका 

ऐसे चेक करें अपने नाम से जारी सिम की संख्या 

दूरसंचार विभाग (DoT) के दूरसंचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in) पर आप आपके नाम से जुड़े सिम कार्ड की संख्या को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट ओपन कर Know Your Mobile Connection पर जाएं। इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें। कैप्चा वेरिफिकेशन करने के बाद फोन पर मिला OTP दर्ज करें। इसके बाद एक नए पेज पर आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल नंबरों की सूची दिखाई देगी।