
बारिश में गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं आएगी परेशानी
क्या है खबर?
देश के कई इलाकों में मानसून का दौरा शुरू हो चुका है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन दूसरी तरफ यह मौसम गीली और फिसलन भरी सड़कों के कारण कार चालकों के लिए मुश्किलें भी लेकर आता है।
हर मौसम की तरह बारिश के दौरान भी गाड़ियों को खास देखभाल की जरूरत होती है और इसकी अनदेखी करना भारी पड़ सकता है।
आइये जानते हैं आसान तरीके, जिनसे बारिश में कार को बेहतर रख सकते हैं।
रखरखाव
मानसून से पहले गाड़ी में जरूर चेक कर लें ये पार्ट्स
बारिश से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी गाड़ी के टायर सही स्थिति में हों। घिसे-पिटे टायर गीली सड़कों पर घर्षण को कम कर सकते हैं, जिससे फिसलने का खतरा बढ़ जाता है।
इसके अलावा, बारिश में ब्रेक ठीक से काम करें, इसके लिए ब्रेक पैड में टूट-फूट की जांच करा लेनी चाहिए।
मानसून में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए वाइपर, हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, ब्रेक लाइट्स और टर्न सिग्नल सहित सभी लाइट्स पहले की मरम्मत करवा सही स्थिति में रखें।
ड्राइविंग तरीका
बारिश में ऐसे करें कार ड्राइविंग
मरम्मत के अलावा बारिश के दौरान ड्राइविंग के तरीकों पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। कार पर बेहतर नियंत्रण बनाए रखने के लिए गति कम रखें।
गीली सड़कों पर तेज गति में ब्रेक लगाने पर गाड़ी फिसल सकती है। साथ ही सामने वाले वाहन से दूरी बनाते हुए गाड़ी चलाना सुरक्षित रहता है।
इससे अचानक से ब्रेक लगाने पर टकराने का जोखिम नहीं रहता। इसके अलावा जल भराव वाले क्षेत्रों में गाड़ी ले जाने से बचना चाहिए।