Page Loader
CNG और iCNG कारों में क्या है अंतर? दोनों में कौनसी खरीदना सही 
iCNG कार CNG गाड़ियों से ज्यादा माइलेज देती है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

CNG और iCNG कारों में क्या है अंतर? दोनों में कौनसी खरीदना सही 

Oct 05, 2024
06:36 pm

क्या है खबर?

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) से संचालित गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। CNG कार की संचालन लागत कम होने के साथ ये कम प्रदूषण फैलाने के कारण पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अच्छा विकल्प हैं। बाजार में CNG और iCNG कार उपलब्ध हैं, लेकिन कई लोगों को इनको लेकर भ्रम की स्थिति रहती है। आइए जानते हैं CNG और iCNG कारों में क्या अंतर है और दोनों में से कौनसा सही विकल्प है।

अंतर 

दोनों गाड़ियों में यह है अंतर 

iCNG कारों में 'i' का मतलब इंटेलिजेंट होता है। दोनों के बीच अंतर केवल यह होता है कि iCNG कारों में पावरट्रेन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी होती है, जिससे कार को अतिरिक्त पावर मिलती है। इससे कार की पावर और माइलेज दोनों में बढ़ोतरी हो जाती है। इस कारण साधारण CNG कार के मुकाबले ये 12-15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज देती हैं। अगर, सामान्य कार का माइलेज 20 किलोमीटर/किलोग्राम है तो iCNG में 20-23 किलोमीटर/किलोग्राम देगी।

फायदा 

iCNG कारों में मिलता है यह फायदा 

खास तकनीक से लैस होने के कारण iCNG कार CNG ईंधन कम होने पर ऑटोमैटिकली पेट्रोल मोड पर स्विच हो सकती है, जबकि सामान्य CNG कार में यह सुविधा नहीं मिलती है। इसके अलावा अगर गैस लीकेज हुई तो iCNG तकनीक तुरंत CNG की आपूर्ति बंद कर देती है। इससे इन गाड़ियों में आग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है। हालांकि, सामान्य CNG कार की तुलना में iCNG गाड़ियों के लिए ज्यादा दाम चुकाने पड़ते हैं।