मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के निचले वेरिएंट्स में मिल सकता है टर्बो इंजन, कंपनी ने क्या कहा?
मारुति सुजुकी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में शामिल फ्रोंक्स SUV के लाइनअप में बदलाव करने पर विचार कर रही है। इसमें खासतौर पर इस गाड़ी के निचले वेरिएंट्स को टर्बो इंजन से लैस करने की चर्चा जोरों पर है। वर्तमान में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के 5 वेरिएंट में से टर्बो को शीर्ष 3 के साथ पेश किया गया है। बता दें, हाल ही में फ्रोंक्स ने महज 10 महीनों में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
कई मॉडल्स में मिल सकता है GDI इंजन
ऑटोकार इंडिया से बातचीत में कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "निश्चित रूप से, हम उच्च टर्बो बिक्री देखना चाहेंगे, शुरुआती अनुमान लगभग 25-30 प्रतिशत थे, लेकिन कुछ ग्राहक शायद हैं कीमत के प्रति संवेदनशील है।" श्रीवास्तव ने आगे कहा, "वर्तमान में कुछ ग्राहक टर्बो इंजन को महत्व देते हैं, तो हम अपनी रणनीति बदलने पर फिर से विचार कर रहे हैं।" मारुति अपने पोर्टफोलियो के अन्य मॉडल्स में भी GDI इंजन का उपयोग कर सकती है।
टर्बो इंजन वाले बेस मॉडल की कीमत भी होगी ज्यादा
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 3 पावरट्रेन विकल्पों- एक 1.2-लीटर, पेट्रोल, एक बाई-फ्यूल CNG और एक 1.0-लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (GDI) में उपलब्ध है। वर्तमान में, टर्बो फ्रोंक्स की कुल बिक्री में केवल 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि CNG कार की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत है और बाकी बिक्री 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से मिलती है। फ्रोंक्स के बेस मॉडल्स में टर्बो इंजन जोड़े जाने के बाद कीमत में भी इजाफा होगा, जो वर्तमान में 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।