हुंडई ला रही क्रेटा का नया एडिशन, जल्द हो सकता है लॉन्च
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नए-नए मॉडल आने के बाद अपनी क्रेटा का नया एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। इसे त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले हुंडई क्रेटा के नए एडिशन के होमोलॉगेशन दस्तावेज लीक हो गए हैं। इससे पता चलता है कि यह क्रेटा SE नाम से पेश किया जाएगा, जिसमें मानक मॉडल से अलग दिखाने के लिए कुछ काॅस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।
मिल सकता है स्पोर्टी लुक
क्रेटा SE को केवल S(O) और SX(O) वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो स्पेशल एडिशन या स्पोर्ट्स एडिशन के रूप में पेश किया जाएगा। नियमित हुंडई क्रेटा की तुलना में इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव के साथ नई कलर थीम मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा स्पोर्टी लुक देने के लिए कुछ लाल एलिमेंट्स जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा इंटीरियर में नई थीम और केबिन में एक डैश कैमरा और कुछ हाइलाइट एलिमेंट्स शामिल किए जाने की संभावना है।
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
हुंडई क्रेटा के नए एडिशन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। संभावना है कि क्रेटा SE में 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन पेश नहीं किया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल, ऑटोमैटिक के अलावा iVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा, लेकिन यह मौजूदा मॉडल से महंगी होगी, जिसकी कीमत 11- 20.30 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।