टाटा टियागो CNG का ऑटोमैटिक मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जानिए क्या होगा खास
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी टियागो CNG कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
यहां नजर आया मॉडल टॉरनेडो ब्लू शेड में तैयार किया गया है। कार निर्माता ने पहले ही टाटा टियागो CNG AMT की बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी है।
बता दें, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली टियागो और टिगोर पहली CNG कार होंगी।
फीचर
ऐसे हाेंगे टियागो CNG AMT के फीचर
टाटा टियागो CNG AMT हैचबैक का डिजाइन और स्टाइल इसके मैनुअल वेरिएंट के समान ही है। गाड़ी में LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा, CNG कार में 14-इंच के पहिये, TPMS, 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, कूल्ड ग्लव बॉक्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टाटा ने इसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक का उपयोग किया है, जिससे बूट में सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिलती है।
पावरट्रेन
टियागो CNG ऑटोमैटिक में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
2024 टियागो CNG ऑटोमैटिक में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए AMT यूनिट से जोड़ा गया है।
यह इंजन पेट्रोल मोड पर 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि CNG मोड पर आउटपुट 72bhp और 95Nm रह जाता है।
इस हैचबैक के ऑटोमैटिक मॉडल को 2 वेरिएंट- XT और XZ+ में पेश किया जाएगा। टियागो CNG AMT की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 6.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।