
टाटा पंच CNG का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पंच माइक्रो SUV का CNG मॉडल लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि कार निर्माता ने टाटा पंच CNG का सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज के बाद CNG वेरिएंट पाने वाली टाटा पंच कंपनी की चौथी गाड़ी होगी।
टाटा अल्ट्रोज CNG की तरह ही इसमें भी ड्यूल-सिलेंडर सेटअप मिलेगा, जिससे अंदर अधिक बूट स्पेस मिलता है। यह हुंडई एक्सटर के CNG मॉडल को टक्कर देगी।
पावरट्रेन
पेट्रोल मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
टाटा पंच CNG में पेट्रोल वेरिएंट के समान 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो CNG मोड पर 77hp की पावर और 97Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। अन्य मॉडल्स की तरह इसमें भी टेलगेट पर 'i-CNG' बैज जोड़ने के अलावा, एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है।
इसकी कीमत पेट्रोल मॉडल की मौजूदा शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।