LOADING...
गुजरात सरकार ने CNG और PNG से 10 प्रतिशत VAT घटाया, दो सिलेंडर भी फ्री मिलेंगे
गुजरात सरकार ने CNG और PNG पर 10 प्रतिशत VAT घटाया

गुजरात सरकार ने CNG और PNG से 10 प्रतिशत VAT घटाया, दो सिलेंडर भी फ्री मिलेंगे

Oct 17, 2022
08:41 pm

क्या है खबर?

गुजरात सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के लिए राहत का ऐलान किया है। सरकार ने संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (VAT) में 10 प्रतिशत कटौती की है।सरकार के इस फैसले से 14 लाख CNG वाहन चालकों को फायदा होगा। इसके साथ ही सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने का भी ऐलान किया है। इससे राज्य के लोगों में खुशी की लहर है।

ऐलान

शिक्षा मंत्री वघानी ने किया ऐलान

राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि सरकार ने दिवाली पर लोगों को राहत देते हुए CNG और PNG पर लगने वाले VAT में 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय किया है। इसी तरह उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने का भी फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की करीब 38 लाख गृहणियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। इससे लोगों को एक लाख रुपये की राहत मिलेगी।

राहत

CNG उपभोक्ताओं को होगा 6-8 रुपये का फायदा

सरकार की घोषणा से CNG उपभोक्ताओं को 6 से 8 रुपए और PNG उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपए का फायदा होगा। इससे सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने से सरकार पर कुल 1,650 करोड़ का बोझ पड़ेगा। बता दें कि राज्य में मार्च 2022 के बाद से CNG की कीमतों में 22.60 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। आखिरी बार 21 मई को दो रुपये पति लीटर का इजाफा हुआ था।

कीमत

राज्य के प्रमुख शहरों में क्या है CNG के दाम

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में वर्तमान में CNG की औसत कीमत 83.9 रुपये प्रति किलो, गांधीनगर में 82.16 रुपये और वडोदरा में 81.15 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में सरकार की इस राहत से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार के इस निर्णय को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार ने आगामी चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए VAT में कटौती का निर्णय किया है।

इजाफा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ है इजाफा

गुजरात के उलट अन्य राज्यों में CNG के दामों में इजाफा हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 अक्टूबर को ही CNG के दामों में तीन रुपये की बढ़ोतरी की थी। 7 मार्च के बाद से कीमतों में यह 14वीं बढ़ोतरी थी। पिछली बार 21 मई को कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। अप्रैल 2021 के बाद से CNG की कीमतों में 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।