टाटा टिगोर और टियागो CNG ऑटोमैटिक के लिए शुरू हुई बुकिंग, जल्द देंगी दस्तक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने टिगोर और टियागो CNG के ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन राशि पर इन गाड़ियाें को बुक कर सकते हैं।
टाटा टियागो CNG AMT को 3 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जबकि टिगोर CNG AMT केवल 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
टियागो में एक नया टॉरनेडो ब्लू शेड मिलेगा, जबकि टियागो NRG और टिगोर में अब क्रमशः ग्रासलैंड बेज और मेट्योर ब्रॉन्ज रंग का विकल्प उपलब्ध होगा।
खासियत
ट्विन-सिलेंडर तकनीक से हाेंगी लैस
यह पहली बार है जब किसी CNG कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, का डिजाइन और अन्य फीचर दोनों गाड़ियों के मौजूदा iCNG मॉडल्स के समान हैं।
टाटा ने इनमें सिंगल-सिलेंडर के बजाय ट्विन-सिलेंडर का उपयोग किया है, जिससे बूट में सामान रखने के लिए अब ज्यादा जगह मिलेगी।
साथ ही 2 अलग-अलग इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) के बजाय एक ही एडवांस ECU दिया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों मोड को संभालता है।
ट्रांसमिशन
ऐसे होंगे ट्रांसमिशन विकल्प
टाटा टियागो और टिगोर CNG को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।
यह पावरट्रेन 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। CNG मोड में यह 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलेगा। टियोगा और टाटा टिगोर CNG ऑटोमैटिक की शुरुआती कीमत मौजूदा 6.55 लाख रुपये और 7.80 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।