मार्च तक CNG कारों की बिक्री 4.75 लाख तक पहुंचने का अनुमान, अब तक कितनी बिकीं?
देश में CNG कारों की बिक्री में इजाफा हो रहा है। यह मार्च तक 4.75 लाख तक पहुंचने का अनुमान है, जो अब तक की सबसे ज्यादा वित्त वर्ष बिक्री होगी। वाहन वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबकि, वित्त वर्ष 2024 के पहले 10 महीनों में 3.64 लाख CNG कार बेची गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की 2.82 लाख की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक हैं। वित्त वर्ष 2015 के बाद से अब तक 21 लाख CNG कार बेची गई हैं।
CNG कार बिक्री में मारुति सबसे आगे
देश में 23 CNG कारें हैं, जिनमें से मारुति सुजुकी के पास 13 मॉडल्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। इसके बाद टाटा मोटर्स (4 मॉडल), हुंडई और टोयोटा (3-3 मॉडल) हैं। वित्त वर्ष 2024 में जनवरी तक के आंकड़ों से पता चलता है कि मारुति ने इस दौरान 2.51 लाख CNG वाहन बेचे हैं, जो 69 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी देता है। दशक के अंत तक कार निर्माता को कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी एक तिहाई होने की उम्मीद है।
बिक्री में टाटा ने हुंडई को पछाड़ा
टाटा मोटर्स ने CNG कारों की बिक्री के मामले में हुंडई को पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2024 के पहले 10 महीनों में कार निर्माता ने 64,972 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है, जो इसे बाजार में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी देती है। दूसरी तरफ, हुंडई ने 41,806 गाड़ियां बेची हैं, जो 11.46 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी को दर्शाता है। इसके अलावा, टोयोटा ने चालू वित्त वर्ष में 1.66 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 6,064 गाड़ियां बेची हैं।