इन कारणों से कार में फेल हो सकते हैं ब्रेक, अनदेखी पड़ जाएगी भारी
चलती कार के ब्रेक फेल होना सबसे खतरनाक स्थिति है। इसके कारण कई बार गाड़ी में सवार लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अचानक से ब्रेक फेल कैसे हो गए। लापरवाही और सही मेंटेनेंस नहीं कराने सहित कई कारण इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं। इनका पहले से पता चल जाए तो आप इसमें सुधार करवा सकते हैं। आइये जानते हैं किन कारणों से कार में ब्रेक फेल होते हैं।
लीकेज से काम नहीं करेंगे ब्रेक
कारों की ब्रेक लाइंस में फ्लुइड के रिसाव या मास्टर सिलेंडर में खराबी के कारण हाइड्रोलिक दबाव कम होने से ब्रेक फेल की स्थिति पैदा हो सकती है। समय के साथ ब्रेकिंग सिस्टम के पार्ट्स- ब्रेक पैड, रोटर्स, ब्रेक शूज और ड्रम घिसकर ब्रेकिंग दक्षता को कम कर सकता है और ध्यान न दिया जाए, तो ब्रेक फेलियर हो सकता है। इसके अलावा बार-बार और तेजी से ब्रेक लगाने पर ये ओवरहीट होकर निष्क्रिय हो सकते हैं।
ABS में खराबी भी ब्रेक सिस्टम को कर देती है फेल
हार्ड ब्रेकिंग के दौरान टायर्स को जाम होने से रोकने और स्टीयरिंग पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाता है। ABS में खराबी आने से ब्रेक फंक्शन बाधित हो सकता है। दूषित ब्रेक फ्लुइड, घिसे-पिटे ब्रेक होज या ब्रेक बूस्टर में समस्या के कारण भी ब्रेक फेल हो सकती है। इसके अलावा डैशबोर्ड वार्निंग लाइट्स भी खराबी का संकेत देती है। नियमित सर्विस के जरिए आप आने वाली समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।