कार पर भद्दे नजर आ रहे हैं पुराने स्टीकर तो ऐसे करें आसानी से साफ
क्या है खबर?
कई लोग अपनी गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए बंपर, खिड़कियों, बोनट और टेलगेट पर स्टीकर लगाना पसंद करते हैं।
समय के साथ ये फीके पड़कर खराब और भद्दे नजर आने लगते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना बहुत जरूरी हो जाता है, लेकिन कार के पेंट को नुकसान और शीशों पर निशान छोड़े बिना इन्हें हटाना मुश्किल होता है।
कार केयर में जानते हैं वे आसान तरीके जिनकी मदद से कार से स्टीकर्स को हटाया जा सकता है।
हीटिंग-कूलिंग
गर्म हवा और बर्फ के इस्तेमाल से काम हो जाएगा आसान
कार की बाॅडी और शीशों पर लगे स्टीकर्स को हटाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्रायर से स्टीकर पर गर्म हवा डालने से इस पर लगा चिपकने वाला पदार्थ कार की सतह को आसानी से छोड़ देगा। इसके बाद स्टीकर को एक तरफ से पकड़ कर निकाल दें।
दूसरा तरीका है आप स्टीकर पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ें, जिससे इसे निकालना आसान हो जाता है और शीशे पर इसे ब्लेड की मदद से निकाल सकते हैं।
गू गोन
गू गोन से पूरी तरह साफ हो जाएगा निशान
गू गोन सख्त हो चुके स्टीकर को आसानी से निकालने का शानदार तरीका है। इसे स्टीकर के ऊपर डालें और कुछ मिनट तक लगा रहने दें, फिर उसे छीलना शुरू करें। आप कार पर स्टीकर के बचे किसी भी अवशेष को हटा सकते हैं।
रबिंग अल्कोहल स्टीकर के पीछे चिपकने वाला पदार्थ तोड़ देगा और इसे हटाना आसान हो जाएगा।
इसके अलावा सफेद सिरका भी रबिंग अल्कोहल के समान परिणाम देता है, जिसे 60-90 सेकेंड लगाने की जरूरत होती है।