Page Loader
ब्रेक फेल होने पर क्या करें? दुर्घटना से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
कार के ब्रेक फेल होने पर ब्रेक पैडल को बार-बार दबाने से हाइड्रोलिक प्रेशर सकता है (तस्वीर: एक्स/@Vish3890)

ब्रेक फेल होने पर क्या करें? दुर्घटना से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

May 12, 2024
06:22 pm

क्या है खबर?

गाड़ी में ब्रेक लाइनों में लीकेज और डिस्क या ड्रम ब्रेक का खराब हो जाना ब्रेक फेल का कारण बन जाता है। कार चलाते समय अचानक से ब्रेक फेल हो जाना एक बड़े हादसे की वजह बन सकता है। हालांकि, ऐसे में शांत होकर कुछ बातों का ध्यान रखकर आप दुर्घटना होने से रोक सकते हैं। आइये जानते हैं वे टिप्स, जो ब्रेक फेल होने की स्थिति में कार रोकने में आपकी मदद कर सकती हैं।

सावधानी 

जल्दबाजी में नहीं लगाएं हैंडब्रेक 

कार का ब्रेक फेल होने का पता चलते ही सबसे पहले आपको घबराना नहीं है और शांत रहकर इस स्थिति से निकलने के लिए सही कदमों के बारे में सोचना है। गियर को तत्काल चौथे से पहले में ना बदलें। इससे कार फिसल सकती है। साथ ही रुकने से पहले इंजन को बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे स्टीयरिंग लॉक हो जाएगी। इसके अलावा हैंडब्रेक का इस्तेमाल जल्दबाजी में नहीं करें। इससे कार के फिसलने का खतरा रहता है।

उपाय 

ऐसे करें दुर्घटना से बचाव 

दुर्घटना से बचने के लिए ब्रेक पैडल को बार-बार दबाएं। ऐसा करने से ब्रेक पर हाइड्रोलिक प्रेशर बना सकता है, जिससे आपको कार की गति धीमी करने में मदद मिलेगी। अगर गाड़ी की गति धीमी पड़ जाए तो हैंडब्रेक का धीरे-धीरे उपयोग करना ठीक रहता है। इसके अलावा आप गियर को धीरे-धीरे डाउनशिफ्ट करते हैं तो यह इंजन ब्रेकिंग से रफ्तार कम कर सकता है। साथ ही खराब सड़क पर ले जाने से भी स्पीड कम हो सकती है।