Page Loader
सुलगती सड़क पर फट रहे गाड़ियों के टायर, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके 
भीषण गर्मी से कारों में हादसे बढ़ रहे हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

सुलगती सड़क पर फट रहे गाड़ियों के टायर, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके 

May 30, 2024
12:36 pm

क्या है खबर?

देश में इन दिनों भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। सूरज की बढ़ती तपन से ना सिर्फ लोगों की परेशानी बढ़ रही है, बल्कि भीषण गर्मी के कारण वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं चलती कारों में आग लगने और टायर फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसलिए अपनी गाड़ी को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। आइये जानते हैं भीषण गर्मी में सुरक्षा के लिए कार की देखभाल कैसे करें।

ओवरहीट 

इंजन को ओवरहीट होने से बचाएं 

गर्मी में गाड़ी के सभी पार्ट्स के ठीक से काम करने के लिए इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल और कूलेंट अधिकतम स्तर बनाए रखना आवश्यक है, क्योंकि ये इंजन को ज्यादा गर्म होने से बचाते हैं, जिससे आग लगने की संभावना कम हो जाती है। गर्मी में हवा का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में ज्यादा हवा भरने से टायर तपती सड़क के संपर्क में आकर फट सकते हैं। इससे बचने के लिए टायर्स में सही एयरप्रेशर रखना जरूरी होता है।

केबिन की सुरक्षा 

धूप को केबिन में आने से राेकें

अत्यधिक गर्मी केबिन के अंदर लेदर, कपड़े और प्लास्टिक के हिस्सों को खराब कर सकती है। इसलिए, डैशबोर्ड को कवर से ढककर और खिड़कियों पर सनलाइट शील्ड लगाकर रखें। केबिन में ज्वलनशील पदार्थ रखने से बचना चाहिए, जो आग लगने का कारण बन सकता है। इसके अलावा विंडशील्ड वाइपिंग सिस्टम के सही से काम करने के लिए फ्लूइड का स्तर बनाए रखें और AC को बेहतर रखने के लिए खराब एयर फिल्टर को बदलना सही रहता है।