LOADING...
डिजिलॉकर पर अपलोड करना चाहते हैं अपने दस्तावेज? यह है सबसे आसान तरीका
दस्तावेजों को स्टोर करने में डिजिलॉकर ऐप काफी मददगार होता है

डिजिलॉकर पर अपलोड करना चाहते हैं अपने दस्तावेज? यह है सबसे आसान तरीका

Jun 02, 2024
02:14 pm

क्या है खबर?

इंटरनेट और क्लाउड जैसी सुविधाओं के उपलब्ध होने से अब हम अपने जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर उसे कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं। दस्तावेजों को इस तरह स्टोर करने में डिजिलॉकर ऐप काफी मददगार होता है, जो सरकार द्वारा स्वीकृत एक क्लाउड आधारित ऐप है। डिजिलॉकर द्वारा जारी किए गए दस्तावेज IT अधिनियम, 2000 के अनुसार कानूनी रूप से मान्य हैं। यानी आपको उन दस्तावेजों को हमेशा पास रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

तरीका

डिजिलॉकर पर जारी किए गए दस्तावेज कैसे स्टोर करें?

जारी किए गए दस्तावेज स्टोर करने के लिए ऐप को ओपन कर अपनी भाषा चुन निर्देश पढ़ें और 'नेक्स्ट' पर 2 बार टैप करके 'लेट्स गो' पर टैप करें। अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी सभी जानकारी दर्ज करके अकाउंट बनाएं और होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर 'सर्च आइकन' पर टैप करें। इसके बाद किसी विकल्प पर टैप कर संबंधित विवरण भरें और 'गेट डॉक्यूमेंट' पर टैप करें अब आपने डॉक्यूमेंट चुनाव होगा वह आपको दिखाने लगेगा।

तरीका

डिजिलॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करें?

डिजिलॉकर पर किसी दस्तावेज को अपलोड करने के लिए ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर आ जाएं। यहां डिजिलॉकर यूटिलिटी सेक्शन में स्थित ड्राइव पर टैप करके न्यू पर टैप करें। इसके बाद अपलोड फाइल पर टैप करें। अब अपने फाइल या फोटो को चुनें और पुष्टि करें या किसी दस्तावेज की तस्वीर क्लिक करें और पुष्टि करें। इसके बाद आपका दस्तावेज/फोटो डिजिलॉकर पर स्टोर होना चाहिए। ध्यान दें कि केवल जारी किए गए दस्तावेज ही मान्य होते हैं।