Page Loader
अलविदा 2023: इस साल लॉन्च हुईं MG कॉमेट सहित हुई हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां
जनवरी में लॉन्च हुई है हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार (तस्वीर: हुंडई)

अलविदा 2023: इस साल लॉन्च हुईं MG कॉमेट सहित हुई हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां

लेखन अविनाश
Dec 16, 2023
03:16 pm

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां भी ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के लिए एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां देश में लॉन्च कर रही हैं। साल 2023 में महिंद्रा एंड महिंद्रा और MG मोटर्स सहित कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक्री के लिए उतारी हैं। आज हम कार गाइड में आपके लिए इस साल लॉन्च हुई 5 सबसे सस्ती गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

MG कॉमेट: कीमत 8 लाख रुपये से शुरू 

MG मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 26 अप्रैल, 2023 में अपनी 2 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी MG कॉमेट को लॉन्च किया था। भारत में उपलब्ध 2 दरवाजों वाली यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस छोटी कार को अधिक ट्रैफिक वाले शहरों में बेहतर परफॉर्म करने के लिए डिजाइन किया है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 230 किलोमीटर चलती है। अपने धांसू फीचर्स के कारण यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आती है।

#2

टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट: कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू

अगर आप कोई दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे, जिसकी कीमत भी कम हो और गाड़ी परफॉर्म भी बेहतर करे तो आप टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट को चुन सकते हैं। टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर, 2023 को इस गाड़ी को देश में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है, जिससे यह पहले की तुलना में प्रीमियम नजर आती है। सिंगल चार्ज में यह 465 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

#3

सिट्रोन eC3: कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू  

फ्रांस की कार कंपनी सिट्रॉन ने अपनी C3 हैचबैक को 27 फरवरी, 2023 को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया था। देश में उपलब्ध यह एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है। ऐसे में अगर आप एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो आप इस गाड़ी गाड़ी को भी चुन सकते हैं। सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम

#4

महिंद्रा XUV400: कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू  

महिंद्रा कंपनी एक बेहतरीन SUV निर्माता है और ग्राहकों को लंबे समय से महिंद्रा की कोई दमदार इलेक्ट्रिक इंतजार था। यह इंतजार खत्म हुआ 16 जनवरी, 2023 को महिंद्रा XUV400 के लॉन्च के साथ। कंपनी ने इस गाड़ी को नेक्सन के मुकाबले में उतारा था। बता दें कि यह महिंद्रा XUV300 पर आधारित है। इसमें 39.4 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।

#5

हुंडई आयोनिक-5: कीमत 45 लाख रुपये  

इसी साल जनवरी में हुंडई ने अपनी हुंडई आयोनिक-5 को देश में लॉन्च किया है। अपने प्रीमियम लुक और पावरफुल पावरट्रेन के कारण यह गाड़ी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस गाड़ी को हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। आयोनिक-5 को मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 481 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।