#NewsBytesExplainer: वाहनों के लिए BHP के क्या हैं मायने? जानिए कैसे मापा जाता है इसे
जब भी कोई ग्राहक नई या पुरानी कार खरीदने जाता है तो वह फीचर्स का पूरा ध्यान रखता है, लेकिन इसमें मौजूद इंजन कितना ब्रेक हॉर्सपावर (BHP) जनरेट करता है, इस बारे में कम ही लोगों का ध्यान जाता है। ऐसे लोगों के लिए हम कार गाइड में BHP की जानकारी लेकर आये हैं। आइये यहां जानते हैं कि BHP क्या है, वाहनों में यह क्यों जरूरी है और यह कैसे मापी जाती है।
ब्रेक हॉर्स पावर (BHP) क्या है?
BHP किसी भी कार के इंजन या इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा उत्पन्न होने वाली पावर को मापने की एक यूनिट है। जैसे ही आप अपनी गाड़ी के इंजन को स्टार्ट करते हैं तो फ्यूल जलता है। इसके बाद पावर जनरेट होती है, जिससे इंजन का क्रैंकशाफ्ट चलने लगता है। क्रैंकशाफ्ट द्वारा जनरेट पावर गियरबॉक्स, अल्टरनेटर, और वाटर पंप के काम करने और फ्रिक्शन के कारण थोड़ा कम हो जाता है। इसके बाद बचे हुए पावर को BHP कहते है।
कैसे मापी जाती है BHP?
किसी भी गाड़ी की BHP को मापने के लिए आमतौर पर डायनमोमीटर का उपयोग किया जाता है। डायनमोमीटर को डायनो नाम से भी जाना जाता है। इंजनों के लिए यह एक फिटनेस मशीन की तरह है। इसे इंजन के पावर आउटपुट को सटीक रूप से मापने के लिए बनाया गया है। BHP मापने के लिए डायनोमेटेर को इंजन कंट्रोल यूनिट की मदद से इंजन के साथ जोड़ा जाता है और इंजन को उसकी अधिकतम क्षमता तक चलाया जाता है।
वाहनों में क्यों जरूरी है BHP?
BHP वाहनों के लिए बहुत ही जरूरी है। इससे वाहन की परफॉर्मेंस का पता चलता है। 1- टॉप स्पीड:- BHP निर्धारित करता है कि आपकी कार की टॉप स्पीड कितनी होगी। जिन वाहनों की BHP ज्यादा होती है उनकी टॉप स्पीड अधिक होती है। इसके अलावा गाड़ी के वजन का भी असर इसकी टॉप स्पीड पर पड़ता है। 2- उपयोग के लिए एडैप्टिव: BHP की ही मदद से गाड़ी हाइवे और शहरों में जरूरत के अनुसार परफॉर्मेंस प्रदान करती है।
सही वाहन चुनने में मदद करती है BHP
BHP आपको एक सही कार चुनने में मदद करती है। अगर आपको अधिक माइलेज वाली गाड़ी की तलाश है तो हम आपको अधिक BHP वाली गाड़ी खरीदने की सलाह देते हैं। दूसरी तरफ अगर आप एक पावरफुल गाड़ी की तलाश में हैं, जो तेज रफ्तार से चल सके तो आपको अधिक BHP वाली कार लेनी चाहिए। इसके अलावा जिन गाड़ियों का BHP कम होता है वो किफायती होती हैं, वहीं अधिक BHP वाली गाड़ियां महंगी होती हैं।
HP और BHP में क्या है अंतर?
क्या आपने कभी सोचा है कि इंजन पावर मापने के लिए BHP और हॉर्सपावर (HP) जैसी यूनिट्स क्या हैं तो बता दें कि पावर की मीट्रिक यूनिट को हॉर्सपावर (HP) कहा जाता है और कहीं-कहीं इसे PS यूनिट में भी इस्तेमाल किया जाता है। भारत में खुदरा विक्रेता इंजन पावर को ब्रेक हॉर्सपावर (BHP) में लिखते हैं, वहीं फ्रांस में इसे CV यूनिट में लिखा जाता है। HP और BHP बराबर नहीं होते। एक HP में 0.986 BHP होती है।
भारत में गाड़ियों में क्यों होती है कम BHP?
दरअसल भारत में ग्राहकों को माइलेज की चिंता अधिक रहती है और इस वजह से अधिकांश लोग अधिक माइलेज देने वाली गाड़ी खरीदते हैं। इसके अलावा पावरफुल इंजन वाली गाड़ियों पर अधिक टैक्स लगता है। इस वजह से भी भारत में कम BHP वाली गाड़ियों की संख्या अधिक है। कम BHP वाली गाड़ियों की कीमत भी कम होती है और इस तरह ये आम आदमी के बजट में फिर बैठती हैं।
देश में उपलब्ध कुछ अधिक BHP वाली गाड़ियां?
भारतीय बाजार में कुछ हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पोर्शे 911, ऑडी A8, BMW M8 और फेरारी F8 देश में उपलब्ध कुछ अधिक पावरफुल गाड़ियां है, जो क्रमशः 640bhp, 601bhp, 617bhp और 710bhp पावर जनरेट करती हैं।