लैपटॉप में मौजूद स्पाइवेयर का लगाना है पता, यहां जानें तरीका
क्या है खबर?
साइबर जालसाज इन दिनों नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों के संवेदनशील डाटा को चुराने और उनसे ठगी करने के लिए वह कई बार स्पाइवेयर का उपयोग करते हैं।
स्पाइवेयर एक तरह के हानिकारक सॉफ्टवेयर होते हैं, जो यूजर्स के लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल होने के बाद उसके डाटा को जालसाज तक पहुंचाते हैं।
हालांकि, अगर आपके लैपटॉप में कोई स्पाइवेयर है तो आप आसानी से उसे ढूंढ सकते हैं और हटा सकते हैं।
तरीका
स्पाइवेयर को कैसे ढूंढे हैं और कैसे डिलीट करें?
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स की सुरक्षा के लिए माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर नामक एक सिक्योरिटी टूल देती है। इसकी मदद से आप विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर में मौजूद स्पाइवेयर समेत अन्य हानिकारक सॉफ्टवेयर को आसानी से ढूंढकर डिलीट कर सकते हैं।
इसका उपयोग करने के लिए 'विंडोज सिक्योरिटी सेटिंग्स' को ओपन करके 'वायरस एंड थ्रेट प्रोटेक्शन' पर जाएं और 'स्कैन' पर क्लिक करें। इसके बाद विंडोज डिफेंडर कुछ मिनट में आपके सिस्टम को स्कैन करके स्पाइवेयर का पता लगा लेगा।
टिप्स
स्पाइवेयर से कैसे रहें सुरक्षित?
स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी इंटरनेट का उपयोग करते समय किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी अनजान सोर्स से किसी ऐप को इंस्टॉल ना करें।
किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए हमेशा विश्वसनीय ऐप स्टोर या वेबसाइट का ही उपयोग करें।
अपने ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे और उसे किसी के भी साथ साझा ना करें। लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें।