इलेक्ट्रिक कार से मिलेगी ज्यादा रेंज, भूल से भी ना करें ये गलतियां
पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में अब इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। यह ईंधन पर होने वाले खर्चे को तो कम करती ही हैं, साथ ही पर्यावरण के लिए भी सही विकल्प हैं। अकसर लोग इलेक्ट्रिक कार चलाते समय कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे इनमें कई तरह की खामियां आने के साथ लाइफ भी कम हो जाती है। आइये जानते हैं कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाते समय क्या नहीं करना चाहिए।
गंतव्य के लिए छोटे रास्तों का करें इस्तेमाल
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे बड़ी चिंता रेंज को लेकर रहती है। लंबे रास्ते से अपने गंतव्य पर पहुंचने से ज्यादा बैटरी खर्च होती है। इसके लिए जरूरी है कि सबसे छोटे रास्ते का चयन करके निकलना सही रहता है और रास्ते में EV चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता को भी ध्यान में रखना चाहिए। कई चालक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की अनदेखी करते हैं, जबकि यह ट्रैफिक के दौरान ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करने में मददगार होता है।
तेज रफ्तार से कम हो जाती है रेंज
पेट्रोल-डीजल से संचालित वाहनों की तरह इलेक्ट्रिक वाहन को भी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रखरखाव की जरूरत होती है। ध्यान नहीं देने से बैटरी की रेंज प्रभावित होती है। EV को तेज गति से चलाना भी चार्जिंग को तेजी से कम करता है। साथ ही गाड़ी की बैटरी को ओवर चार्ज करने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा इन गाड़ियों की तकनीकों और उनके उपयोग के बारे में पूरी जानकारी कर लेना ठीक रहता है।