निसान हाइपर एडवेंचर इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट हुई पेश, जानिए इसमें क्या मिलेगा
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान ने अपनी निसान हाइपर एडवेंचर इलेक्ट्रिक SUV के कॉन्सेप्ट वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है।
इस गाड़ी को बॉक्सी डिजाइन के साथ मस्कुलर लुक मिला है। इस कॉन्सेप्ट कार में फ्लश-फिट दरवाजे और एरोडायनेमिक के साथ डिजाइनर व्हील कवर दिये गए हैं।
फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।
लुक
कैसी दिखती है निसान हाइपर एडवेंचर?
निसान हाइपर एडवेंचर कॉन्सेप्ट कार में ढलान वाली छत और हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ फ्रंट ग्रिल उपलब्ध है।
इसे डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स, काले रंग की छत और रियर स्पॉइलर के साथ बेहद ही स्पोर्टी लुक दिया गया है।
गाड़ी में ब्लैक-आउट 19 इंच के डायमंड कट अलॉय-व्हील्स भी हैं। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार को ब्रिलियंट सिल्वर और पैशन रेड ट्राइकोट सहित 5 रंगों के विकल्प में पेश किया है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
निसान हाइपर एडवेंचर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को बड़े बैटरी पैक से जुड़ी एक या दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 82kWh की बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस होगी।
केबिन
इन फीचर्स के साथ आएगी गाड़ी
मनोरंजन के लिए निसान हाइपर एडवेंचर में 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें मल्टीपल USB पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS तकनीक भी जोड़ी गई है, जिसमें इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
निसान हाइपर एडवेंचर कॉन्सेप्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
निसान मोटर्स ने निसान फ्यूचर्स इवेंट में मैक्स-आउट कन्वर्टिबल कॉन्सेप्ट कार को पेश कर दिया है। इस गाड़ी को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और कंपनी जल्द ही इसका उत्पादन भी शुरू करने वाली है।
इस रेट्रो दिखने वाली गाड़ी को चिल-आउट, सर्फ-आउट और हैंग-आउट सहित चार ट्रिम में उतारा जाएगा। हालांकि, इसका मैक्स-आउट ट्रिम ही कन्वर्टिबल है।
यह एक हाईपरफॉरमेंस गाड़ी होगी और इसे आम जनता के लिए नहीं बनाया जा रहा है। निसान जल्द ही इसका उत्पादन शुरू होगा।