फेरारी की कारों की जबरदस्त मांग, 2025 तक का बुकिंग कोटा पूरा
इटली की लग्जरी कार निर्माता फेरारी की कारों की दुनियाभर में मांग इतनी बढ़ चुकी है कि इनकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। गाड़ियों पर 2 साल से भी ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यानी अभी बुकिंग कराने पर फेरारी कार की डिलीवरी 2026 से पहले नहीं मिलेगी। कंपनी के CEO बेनेडेटो विग्ना ने कहा कि ऑर्डर बुक उच्चतम स्तर पर हैं और यह 2025 तक की आपूर्ति के हिसाब से पर्याप्त है।
हाइब्रिड कारों की बिक्री हो रही ज्यादा
इस साल जनवरी से सितंबर तक अवधि फेरारी के लिए शानदार गुजरी है। इस दौरान कंपनी ने 10,418 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल इन्हीं 9 महीने की बिक्री से 524 यूनिट ज्यादा और सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इसके अलावा, तीसरी तिमाही में फेरारी के इतिहास में पहली बार हाइब्रिड कारों ने ICE कारों को बिक्री में पछाड़ दिया। जुलाई-सितंबर में बिके 3,459 वाहनों में 51.3 प्रतिशत हाइब्रिड गाड़ियां शामिल थीं।
2025 में लॉन्च करेगी कंपनी पहली इलेक्ट्रिक कार
फेरारी का अनुमान है कि 2030 तक उसकी वार्षिक बिक्री में 40 प्रतिशत हाइब्रिड, 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन और शेष 20 प्रतिशत ICE शामिल होंगे। अपने इलेक्ट्रिक कारों के बारे में कंपनी पुष्टि की है कि पहली फेरारी EV 2025 की चौथी तिमाही में पेश होगी। बता दें, कंपनी भारत में फेरारी रोमा, फेरारी SF90 स्ट्रैडेल, फेरारी 296 GTB, फेरारी F8 ट्रिब्यूटो और फेरारी 812 जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है।