
विनफास्ट की फोर्ड के चेन्नई प्लांट अधिग्रहण पर बातचीत शुरू, कंपनी कर रही ये तैयारी
क्या है खबर?
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भारत में कारोबार जमाने के लिए अन्य विकल्पों के साथ चेन्नई में फोर्ड मोटर्स की फैक्ट्री का अधिग्रहण करने की संभावना तलाश रही है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री को लेकर बातचीत फिलहाल शुरुआती चरण में है।
कंपनी ने पहले ही देश में कुछ पदों के लिए नियुक्तियां शुरू कर दी हैं और संभावना है कि अगले साल कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से परिचालन शुरू कर सकती है।
बयान
फोर्ड ने भी दिए ये संकेत
फोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, "हम चेन्नई प्लांट के लिए विकल्प तलाशना जारी रखेंगे और इसमें और कुछ जोड़ने को नहीं है।"
फोर्ड के इस प्लांट की सालाना क्षमता 2.1 लाख यूनिट है, जबकि विनफास्ट कम से कम 1 लाख यूनिट क्षमता वाला कारखाना तलाश रही है।
हालांकि, फोर्ड की फैक्ट्री का अधिग्रहण नए प्लांट लगाने की तुलना में काफी कम कीमत में होने की संभावना के चलते कंपनी इसमें रुचि ले रही है।
कारोबार
जल्द शुरू हो सकता है कारोबार
अमेरिका के बाद विनफास्ट भारत, इंडोनेशिया और अन्य आसियान देशों में अपने कारोबार का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
भारत में परिचालन शुरू करने में कंपनी के सामने ना तो चीनी कंपनियों जैसी बड़ी बाधाएं हैं और ना ही कंपनी टेस्ला की तरह किसी विशेष रियायत की उम्मीद कर रही है।
ऐसे में विनफास्ट यहां जल्द एंट्री ले सकती है। कुछ महीने पहले विनफास्ट की VF 8 इलेक्ट्रिक कार को यहां टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।