#NewsBytesExplainer: कितने तरह की होती हैं गाड़ियों में मिलने वाली सनरूफ? यहां जानिए
आपने कारों में प्रीमियम फीचर्स के रूप में मिलने वाली सनरूफ के बारे में जरूर सुन होगा। कारों की छत पर स्थित यह कांच की खिड़की पहले ज्यादातर लग्जरी कारों में आपको देखने को मिलती हैं। हालांकि, अब कई बजट सेगमेंट की गाड़ियों में भी यह फीचर्स मिल रहा है। पर क्या आप जानते हैं कि सनरूफ क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं? तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होती हैं सनरूफ?
सनरूफ कार की छत पर बनी कांच या फाइबर ग्लास की खिड़की होती है, जो कार के केबिन में धूप और ताजी हवा को अंदर आने की अनुमति देती है। इसके अलावा आप इसकी मदद से ड्राइविंग के दौरान खुले आसमान का मजा भी ले सकते हैं। सनरूफ आम तौर पर कांच या धातु के बनी होती हैं और ये आकार में भी अलग-अलग होती हैं। भारत में उपलब्ध गाड़ियों में कई तरह की सनरूफ मौजूद हैं।
पॉप-अप सनरुफ
पॉप-अप सनरूफ सबसे सरल और सबसे किफायती विकल्प है। इसमें एक झुकाव वाला पैनल होता है जिसे कार में ताजी हवा और रोशनी आती है। पॉप-अप सनरूफ को मैनुअल और इलेक्ट्रिक तरीके से खोला जा सकता है। हालांकि, किफायती होने के कारण इन्हे पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में उपलब्ध किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300 और मारुति ब्रेजा में पॉप-अप सनरूफ मिलती हैं।
सॉफ्ट टॉप सनरूफ
सॉफ्ट टॉप सनरूफ में किसी भी तरफ का ग्लास नहीं लगा होता। इनमें मोटे कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे रूफ को मैनुअल रूप से ही आपरेट किया जाता है। ये काफी किफायती होते हैं और इनका वजन भी कम होता है। देश में मौजूदा महिंद्रा थार के सॉफ्ट टॉप मॉडल में इसका इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि किफायती होने के बाद भी ग्राहकों के बीच ऐसे सनरूफ का ज्यादा क्रेज नहीं है।
स्पॉइलर सनरुफ
स्पॉइलर सनरूफ पॉप-अप सनरुफ का ही अपडेटेड वर्जन है। यह आकर में थोड़े बड़े होते हैं और इन्हे इलेक्ट्रिक रूप से संचालित किया जाता है। बता दें कि इन्हे ऐरोडायनेमिक्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाता है। यही वजह है कि इन्हे खोलने के बाद यह स्पॉइलर की तरह काम करते है और इस वजह से यह गाड़ी की परफॉरमेंस बेहतर करने में मदद करते हैं। स्कोडा स्लाविया, कुशाक और स्लाविआ सहित कई गाड़ियों में यह फीचर मिलता है।
इनबिल्ट सनरुफ
इनबिल्ट सनरूफ को मुनरूफ के भी नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का पारदर्शी ग्लास पैनल है। इसे खोला या हटाया नहीं जा सकता है। हालांकि, अब ऐसे मूनरुफ भी मौजूद हैं जिसे स्लाइड किया जा सकता है। इस वजह से इसे इनबिल्ट सनरूफ कहा जाता है। इन्हे इलेक्ट्रिक रूप से संचालित किया जाता है, इनमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। इसकी मदद से इन्हे केवल एक टच में खोला या बंद किया जा सकता है।
टिल्ट और स्लाइड सनरूफ
टिल्ट और स्लाइड सनरूफ इनबिल्ट सनरूफ का अपडेटेड वर्जन है। इसमें स्लाइडिंग फंक्शन के साथ पॉप-अप सनरूफ जैसे खोला या बंद किया जा सकता है। वेंटिलेशन और रोशनी के लिए यह सबसे बेहतर विकल्प होते हैं। इन्हे इलेक्ट्रिक और मैनुअल रूप से संचालित किया जा सकता है। सनरूफ को पीछे की ओर खिसकाकर थोड़ा या पूरी तरह से खोला जा सकता है। भारतीय बाजार में उपलब्ध किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में यह फीचर मिलता है।
पैनोरमिक सनरूफ
पैनोरमिक सनरूफ सबसे लोकप्रिय है। हाल के कुछ वर्षों में इसे काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। यह वाहन की छत के एक बड़े हिस्से तक फैला होता है, जिससे ड्राइविंग के दौरान चालक और पीछे बैठे यात्री भी खुले आसमान का मजा ले सकते हैं। ऐसे सनरूफ को भी इलेक्ट्रिक रूप से संचालित किया जाता है और एक बार में इन्हे थोड़ा या पुरा भी खोला सकता है। महिंद्रा XUV700 और MG हेक्टर में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।