विनफास्ट भारत में उतारेगी 4 नई SUVs, अगले साल शुरू होगा संचालन
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट भारतीय बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है। टेस्ला की तरह कंपनी जल्द ही देश में कारोबार शुरू करने की योजना भी बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए कंपनी ने फोर्ड के चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने की योजना बना रही है। देश के कदम करने के साथ कंपनी अपनी कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी लॉन्च करेगी। आइये इस बारे में जानते हैं।
भारत में ये गाड़ियां उतार सकती है कंपनी
विनफास्ट भारतीय बाजार में 4 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपनी विनफास्ट VF7 कार को बाहर से ही बनाके लाएगी। इस गाड़ी में 73.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसमें 450 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। विनफास्ट VF8 कंपनी की दूसरी गाड़ी होगी, जो VF7 से बड़ी है और इसमें डुअल-मोटर सेटअप के साथ 87.7kWh बैटरी है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये होगी।
विनफास्ट VFe34 और VF6 भी होंगी लॉन्च
विनफास्ट VF6 एक क्रेटा आकार की इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसमें 59.6kWh बैटरी पैक है। फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। दूसरी तरफ विनफास्ट VFe34 कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। यह करीब 319 किलोमीटर की रेंज देगी और इसकी कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।
अगले साल शुरू हो सकता है परिचालन
विनफास्ट भारत में कारोबार जमाने के लिए अन्य विकल्पों के साथ चेन्नई में फोर्ड मोटर्स की फैक्ट्री का अधिग्रहण करने की संभावना तलाश रही है। जानकार सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री को लेकर बातचीत फिलहाल शुरुआती चरण में है। कंपनी ने पहले ही देश में कुछ पदों के लिए नियुक्तियां शुरू कर दी हैं और संभावना है कि अगले साल कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से परिचालन शुरू कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट की स्थापना 2017 में हुई थी। वर्तमान में कंपनी कई गाड़ियों की बिक्री करती है। यह दुनिया की तीसरी बड़ी मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। दुनिया की 3 मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनियों की लिस्ट में टेस्ला पहले स्थान पर है। इस कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 48,311 अरब रुपये है। दूसरे स्थान पर टोयोटा है, जिसकी वैल्यूएशन 15,800 अरब रुपये है। 15,703 अरब रुपये वैल्यूएशन के साथ विनफास्ट तीसरी मूल्यवान कंपनी बन गई है।