
महिंद्रा XUV300 से होंडा एलिवेट तक, कम कीमत पर खरीदें ये सनरूफ वाली गाड़ियां
क्या है खबर?
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों में कई नए-नए फीचर्स देती रहती है। सनरूफ इसी में से एक है।
अच्छे मौसम में भी लॉन्ग ड्राइव का मजा तब ज्यादा आता है, जब आप एक सनरूफ वाली कार में हों। ऐसी कारें दिखने में अच्छी भी लगती हैं और इनमें सफर भी मजेदार हो जाता है।
अगर आप भी कम बजट में बड़ी सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
#1
महिंद्रा XUV300: कीमत 8.66 लाख रुपये से शुरू
देश में उपलब्ध महिंद्रा XUV300 भी सनरूफ के साथ आती है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, एक रेक विंडस्क्रीन और फ्रंट में एक चौड़ा एयर डैम दिया गया है।
इसमें 1.2-लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्राेल, 1.5-लीटर टर्बो डीजल, 1.2-लीटर mस्टैलियन TGDi पेट्रोल सहित कई इंजन विकल्प मिलते हैं।
इसके केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
#2
टाटा अल्ट्रोज: कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू
टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। इसके केबिन में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें भी सनरूफ मिलता है।
कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
इसके सभी वेरिएंट में ABS, 2 फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
#3
किआ सोनेट: कीमत 9.64 लाख रुपये से शुरू
हाल ही में किआ मोटर्स ने अपनी किआ सोनेट SUV के स्मार्टस्ट्रीम G1.2 HTK प्लस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर पेश किया है।
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ वायरलेस फोन प्रोजेक्शन, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर्स के साथ ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
इस गाड़ी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83ps की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-सीटर केबिन दिया गया है।
#4
टाटा नेक्सन: कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन में भी सनरूफ फीचर दिया गया है। इसमें नए बंपर और मस्कुलर हुड के साथ क्लोज्ड ग्रिल दी गई है।
गाड़ी के बोनट पर DRLs के साथ नई LED हेडलाइट्स और नया लोगो, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ X-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलते हैं।
केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह गाड़ी भी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है।
#5
होंडा एलिवेट: कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू
होंडा एलिवेट बॉक्सी लुक के साथ आती है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है।
इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। इस गाड़ी में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलता है।
इसमें कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।