LOADING...
मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक कारों पर इस महीने बचा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे
मर्सिडीज-बेंज EQB कंपनी की भारत में सबसे किफायती EV है (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक कारों पर इस महीने बचा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे

Oct 11, 2023
12:15 pm

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां इस महीने गाड़ियों पर शानदार छूट की पेशकश कर रही हैं। लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने इस महीने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर ऑफर की घोषणा की है। मौजूदा मर्सिडीज-बेंज कार मालिक किसी भी इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर 5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। कंपनी उन ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस के रूप में EQB, EQE और EQS पर छूट की पेशकश कर रही है।

मर्सिडीज-बेंज EQB

मर्सिडीज-बेंज EQB की खरीद पर कर सकते हैं बचत 

कार निर्माता के इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में मर्सिडीज-बेंज EQB भारत में सबसे किफायती EV है। इसमें 66.5kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, इसे 2 इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। ये संयुक्त रूप से 288bhp की पावर और 520Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं। EQB एक बार चार्ज करने पर 423 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 74.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मर्सिडीज-बेंज EQE और EQS

मर्सिडीज-बेंज EQE और EQS पर भी मिलेगी छूट 

मर्सिडीज-बेंज EQE की खरीद पर भी 5 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। इस गाड़ी में 90.56kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये है। इस छूट में मर्सिडीज की फ्लैगशिप EV EQS भी शामिल है, जो एक बार चार्ज करने पर 857 किलोमीटर चलती है। इसे 1.59 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।