Page Loader
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कैसे बढ़ा सकते हैं रेंज? अपनाएं ये तरीके
इलेक्ट्रिक स्कूटर को सही टायर एयरप्रेशर के साथ चलाना चाहिए (तस्वीर: ओला)

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कैसे बढ़ा सकते हैं रेंज? अपनाएं ये तरीके

Oct 12, 2023
09:44 am

क्या है खबर?

पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों के चलते देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इनकी रेंज लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण है। कई बार चार्जिंग खत्म होने के कारण स्कूटर बीच रास्ते में धोखा दे जाता है। कुछ बातों की अनदेखी से EV कंपनी की घोषित रेंज से भी कम चलते हैं। आइये जानते हैं कुछ तरीके जिनसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा रेंज हासिल की जा सकती है।

टायर एयरप्रेशर 

टायर में बनाए रखें हवा का सही दबाव 

टायर में हवा के दबाव का सीधा असर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर पड़ता है। इससे EV में बिजली की खपत बढ़ने से रेंज कम हो जाती है। जरूरी है कि टायर में कंपनी की ओर से निर्धारित हवा का दबाव बनाए रखें। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम रफ्तार और पावर-सेविंग मोड में सवारी करने का प्रयास करें। साथ ही एकदम से स्पीड बढ़ाने और ब्रेकर आने पर बार-बार ब्रेक लगाने से भी बैटरी की पावर तेजी से खत्म होती है।

चार्जिंग की बचत 

अनुपयोगी फीचर्स को रखें बंद 

दिन के समय राइडिंग के समय स्कूटर के हेडलैंप, LED DRLs और रिफ्लेक्टर को बंद कर बैटरी की चार्जिंग को बचाया जा सकता है। साथ ही ब्लूटूथ, स्मार्ट नेविगेशन जैसे फीचर्स को बंद रखने से भी बैटरी पर दबाव कम पड़ेगा। अगर बैटरी कम रेंज देने लगी है तो इसे बदलवा सकते हैं और खराबी से बचाने के लिए अधिक तापमान और ओवरचार्जिंग से भी बचें। स्कूटर को ओवरलोड चलाने से भी रेंज पर असर पड़ता है।