शाओमी अब इलेक्ट्रिक कार लाने की कर रही तैयारी, करेगी कार निर्माता कंपनी से साझेदारी
दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद निर्माता शाओमी अब इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में उतरने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके लिए चीनी कंपनी कथित तौर पर साझेदारी करने के लिए कई स्थानीय कार निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है। अब शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की एक तस्वीर लीक हुई है। इसके बाद कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, अभी तक कंपनी के पास EV के लिए उत्पादन लाइसेंस नहीं है।
साझेदारी की इन कंपनियों के साथ चल रही बातचीत
कंपनी अपने शाओमी ब्रांड के तहत ही इलेक्ट्रिक कार बेचना चाहती है, लेकिन उसे अभी तक चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अपने मॉडल्स के निर्माण के लिए किसी कार निर्माता के साथ साझेदारी करना चाहती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने साझेदारी की संभावना तलाशने के लिए ब्रिलिएंस ऑटो ग्रुप होल्डिंग्स और चेरी ऑटोमोबाइल जैसी कंपनियाें से बातचीत की है।
शाओमी बेचती है ये उत्पाद
शाओमी स्मार्टफोन क्षेत्र में तो अपना दबदबा कायम कर ही चुकी है। साथ ही स्मार्ट टीवी, वैक्यूम क्लीनर, एयर प्यूरीफायर और स्मार्ट लॉक जैसे कई अन्य उत्पाद भी पेश करती है। चुनिंदा बाजारों में कंपनी की बैटरी संचालित होवरबोर्ड और माइक्रो साइकिल भी उपलब्ध हैं। चीन सहित दुनिया के अन्य देशों में EV के विस्तार को देखते हुए कंपनी इस क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बनाने की योजना पर काम कर रही है।