
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट, बिक्री में भारी इजाफे की उम्मीद
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग लंबे समय से सुझाव देती आ रहा है। अब नीति आयोग और प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (TIFAC) ने रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी है कि दोपहिया सेगमेंट में वित्त वर्ष 2026-27 तक भारतीय बाजार में केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री होगी।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों ने काफी जागरूकता दिखाई है और बड़ी संख्या में लोग इन्हे खरीद भी रहे हैं।
रिपोर्ट
2028 तक 2.2 करोड़ के पार जा सकती है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री- रिपोर्ट
रिपोर्ट की मानें तो अगर रिसर्च और डेवेलपमेंट के जरिए वित्त वर्ष 2025-26 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज और पावर में 5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026-27 तक 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो वित्त वर्ष 2031-32 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच 72 प्रतिशत हो जाएगी।
वहीं, अगर ऐसा हुआ वित्त वर्ष 2028-29 तक भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री लगभग 2.2 करोड़ यूनिट्स के पार जा सकती है।
चार्जिंग स्टेशन
अधिक संख्या में लगाने होंगे चार्जिंग स्टेशन- नीति आयोग
नीति आयोग की इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में भारतीय बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या बढ़ानी है तो बड़ी संख्या में चार्जिंग स्टेशन और पॉइंट्स लगाने होंगे।
ग्राहकों द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो हाल ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ झुके हैं।
निवेश
इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर बड़ा निवेश कर रहीं ये कंपनियां
जापानी कंपनी मारुति सुजुकी मोटर ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के उत्पादन के लिए लगभग 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 98 अरब रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई है।
जानकारी के अनुसार, सुजुकी ने 2025 तक भारत में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन लाइन बनाने का फैसला किया है।
वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए टाटा मोटर्स भी अगले पांच सालों में 15,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि जून, 2021 की तुलना में पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल 75 प्रतिशत अधिक इलेक्टिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। जून, 2022 में देश में कुल 42,172 वाहनों की बिक्री हुई।