
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट फोर्क टूटने पर कंपनी ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बात
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगातार हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कंपनी के कई स्कूटरों में आग लगने की घटना सामने आई थी। वहीं, रीजनरेशन सिस्टम खराब होने के कारण दुर्घटना का मामला भी सामने आ चुका है।
अब सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें स्कूटर का फ्रंट फोर्क टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।
कंपनी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
जानकारी
क्या है पूरा मामला?
श्रीनाद मेनन नाम के एक व्यक्ति ने कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल और ओला इलेक्ट्रिक के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए शिकायत की थी।
मेनन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लो स्पीड राइडिंग के दौरान स्कूटर के आगे का फोर्क टूट गया। यह एक गंभीर और खतरनाक घटना है, जिसका हम अभी सामना कर रहे हैं। हम अनुरोध करना चाहते हैं कि कंपनी को स्कूटर के डिजाइन में बदलाव करने की जरूरत है।'
जानकारी
कंपनी ने दिया यह जवाब
इस बारे में कंपनी ने एक बयान जारी कर अपने स्कूटर के डिजाइन में किसी भी तरह की खराबी से इनकार किया है। कंपनी की मानें तो फ्रंट फोर्क टूटने का कारण जोरदार हादसा हो सकता है।
प्रतिक्रिया
लोग दे रहें अपनी प्रतिक्रियाएं
मेनन के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ओला स्कूटर को लेकर सामने आई अपनी परेशानियां भी शेयर कर रहे हैं।
उनकी पोस्ट रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लाल रंग के ओला S1 प्रो की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस स्कूटर के भी आगे का हिस्सा टूटा हुआ था। हालांकि, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह घटना कब और कहां की है।
जानकारी
ओला स्कूटर को गधे से खिंचवाने का मामला भी आ चुका है सामने
कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के बीड़ जिले के रहने वाले सचिन गिट्टे ने आरोप लगाया था कि डिलीवरी के छह महीने बाद ही उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया।
सचिन ने ओला इलेक्ट्रिक के साथ अपनी निराशा जाहिर करने के लिए विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीक अपनाया था।
उन्होंने अपने स्कूटर को एक गधे से बांध दिया, जिसके बाद गिट्टे ने अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे शहर में घुमाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला स्कूटर को लेकर बड़े दावे कर रही है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले हफ्ते अपने स्कूटरों की खरीद विंडो के माध्यम से बिक्री शुरू की थी और अब ग्राहकों को मात्र 24 घंटे के भीतर ही स्कूटरों की डिलीवरी दे रही है। कंपनी पिछले महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है।
ओला स्कूटर को लेकर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल लगातार बड़े दावे करते रहते हैं, लेकिन स्कूटर खरीद चुके लोगों द्वारा दी जा रही प्रतिक्रिया कुछ और ही कहानी बयां करती है।