BMW i4 इलेक्ट्रिक बनाम किआ EV6: फीचर्स के मामले में कितनी दमदार हैं दोनों कारें?
किआ मोटर्स 2 जून को भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक किआ EV6 क्रॉसओवर लॉन्च करेगी। कंपनी ने 26 मई से अपनी इस कार के लिए प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू किया है। दूसरी तरफ, BMW ने भी भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार BMW i4 लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स एक दूसरे से काफी हद तक मिलते हैं। ये दोनों कारें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। आइए दोनों की तुलना करें।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
डिजाइन की बात करें तो EV6 में मस्कुलर बोनट के साथ डिजिटल टाइगर फेस, स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक्ड विंडशील्ड भी मिलेगा। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। वहीं, BMW i4 इलेक्ट्रिक में मस्कुलर हुड, नए बंद किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ब्लू ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और नए डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स मिलेंगे।
ज्यादा दमदार है i4 इलेक्ट्रिक का पावरट्रेन
EV6 की बात करें तो इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह सेटअप 267bhp की पावर और 349Nm पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। BMW की इस इलेक्ट्रिक सेडान में 83.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 335bhp की पावर और 430Nm टॉर्क जनरेट करता है। EV6 आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं i4 मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।
दोनों गाड़ियों में मिलेंगे ये फीचर्स
किआ EV6 के केबिन में आपको 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। दूसरी तरफ i4 इलेक्ट्रिक में एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
क्या है इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
भारतीय बाजार में किआ की EV6 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 30.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। BMW ने भारत में अपनी i4 इलेक्ट्रिक कार को 69.90 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। सेगमेंट में यह कार मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी।