भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-AMG GT ब्लैक सीरीज, कीमत 5.5 करोड़ रुपये
दिग्गज ऑटोमेकर मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में अपनी मर्सिडीज-AMG GT ब्लैक सीरीज लॉन्च कर दी है। सेगमेंट में इसे टॉप ऑफ द लाइन रखा गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है। विश्वभर में इस सुपरकार की केवल 55 यूनिट्स ही बनाईं जाएंगी, जिसमें भारत के लिए केवल दो कारें ही आवंटित की गईं हैं। बता दें कि देश में उपलब्ध यह सबसे तेज रोड लीगल कार होगी। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है कार का डिजाइन?
मर्सिडीज-AMG GT ब्लैक सीरीज में लंबा मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, नया पैनामेरिकाना ग्रिल, बड़ा फ्रंट स्प्लिटर और एयर-स्कूप दिया गया है। कार के किनारों पर फ्लेयर्ड व्हील आर्च, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी लगे हैं। वाहन के पिछले हिस्से में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, कार्बन फाइबर विंग, डिफ्यूज़र और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स उपलब्ध हैं। यह एक हाई-परफॉरमेंस कार है और हाई-स्पीड पर इसे बेहतर संतुलन प्रदान करने के लिए इसे ऐरो-डायनामिक का खास ध्यान रखा गया है।
पावरफुल इंजन के साथ आती है यह कार
मर्सिडीज-AMG GT ब्लैक सीरीज में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 720hp की पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी की मानें तो नई AMG GT कार मात्र 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कार के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
नई मर्सिडीज AMG GT में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक 2-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कार के स्टेयरिंग व्हील पर पैडल शिफ्टर भी दिया गया है जिससे आप आसानी से गियर बदल सकते हैं। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
इस कीमत पर भारत में आई है यह कार
भारतीय बाजार में मर्सिडीज-AMG GT ब्लैक सीरीज को 5.5 करोड़ में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज की केवल दो कारें ही भारतीय बाजार में आएंगी। वहीं, AMG GT के साधारण वेरिएंट को सीमित संख्या में नहीं लाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मर्सिडीज-बेंज जल्द ही अपनी S-क्लास सेडान के तहत मेबैक कार को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी जो 500Nm तक पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। भारत में इसे लगभग 2.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।