टाटा नेक्सन EV को टक्कर देने लिए तैयार MG, अगले साल लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक SUV
क्या है खबर?
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और लगभग हर ऑटोमोबाइल निर्माता दमदार इलेक्ट्रिक कार को बनाने में लगा है।
MG मोटर भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार निर्माता ने पुष्टि की है कि नई इलेक्ट्रिक कार को 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा।
आइए, इस बारे में जानते हैं।
जानकारी
इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाएगी कंपनी
इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि MG मोटर भारत में पूरी तरह से नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी या अपनी मौजूदा मॉडलों में से किसी एक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी द्वारा लाई जा रही यह कार एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी।
बता दें कि ZS EV के अलावा MG मोटर के पास वैश्विक बाजारों में दो और इलेक्ट्रिक कारें हैं।
रेंज
सिंगल चार्ज में देगी 300 किलोमीटर तक की रेंज
कंपनी द्वारा अभी इस कार के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार बड़ी बैटरी पैक के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), नए डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और मनोरंजन के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारत में MG मोटर की ZS EV की कीमत 21 लाख रुपये से 24.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन भारतीय बाजारों के लिए इसे कस्टमाइज किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "एस्टर के बाद हम एक नए EV को लॉन्च करने की सोच रहे हैं। हमें इलेक्ट्रिक कार पेश करने और EV को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से स्पष्टता के साथ बहुत प्रोत्साहित किया गया है।"