अपनी थार SUV को अपडेट करेगी महिंद्रा, इन फीचर्स के साथ जल्द देगी दस्तक
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी थार SUV को अपडेट करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में नई थार की टेस्टिंग शुरू करने वाली है और इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे एक USB चार्जर, सिएट टायर और नए डिजाइन के काले बंपर के साथ लाने वाली है। आइए, इस बेहतरीन कार के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा नई थार का डिजाइन?
नई महिंद्रा थार को आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एक स्कल्प्टेड बोनट, वर्टिकल स्लैट्स के साथ फ्रंट ग्रिल और सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। इसके किनारों पर स्क्वैरिश विंडो, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। भारतीय बाजार में इस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यही कारण है कि इस कार पर लगभग 9 से 12 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
महिंद्रा थार को मिल चुके हैं 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
बता दें कि महिंद्रा थार सुरक्षा के मामले में भी अच्छी है। ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) के क्रैश टेस्ट में इसे पांच में से चार स्टार रेटिंग मिली थी। क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन को काफी अच्छी सुरक्षा मिली थी और एक्सीडेंट होने पर उन्हें कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा। इसके अलावा ड्राइवर के साथ-साथ यात्री के सीने को भी पर्याप्त सुरक्षा मिली थी।
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आएगी थार
नई थार को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उतारा जाएगा। पहला इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 150bhp की पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 320nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजनों को छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस होगी नई थार
नई थार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी। इसमें रियर विंडो डिफॉगर, फ्रंट पावर विंडो, LED टेललाइट्स, हलोजन हेडलैंप्स, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स आदि शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील, कार वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसमें सुरक्षा के लिए पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, कई एयरबैग्स के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी लगा है।
क्या होगी नई थार की कीमत?
भारतीय बाजार में नई थार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 15.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा 15 अगस्त, 2022 को तीन नई बॉर्न इलेक्ट्रिक SUV को पेश करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह XUV900 है। बता दें कि यह एक कूपे कार होगी। कंपनी इसमें बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जिससे यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो।