नई हुंडई वेन्यू की जबरदस्त मांग, अब तक 21,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हुई
दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन कंपनी हुंडई मोटर ने 16 जून को अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली रही है। कंपनी ने लॉन्च इवेट में बताया था कि 3 जून से शुरू हुई इसकी बुकिंग से उनके पास लगभग 15,000 यूनिट्स के ऑर्डर आ चुके थे। हुंडई का दावा है कि अब यह आंकड़ा 21,000 यूनिट्स के पार जा चुका है।
कर में मिल रहा तीन इंजनों का विकल्प
नई फेसलिफ्ट वेन्यू को तीन इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है। पहला, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83hp की पावर और 114Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा विकल्प, 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120hp की पावर और 172Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार के डीजल इंजन वेरिएंट को मिल रही अच्छी मांग
हुंडई ने जानकारी दी है कि वेन्यू की लॉन्च के बाद कंपनी को अच्छा रेसपांस मिला है, खासकर इसके डीजल वेरिएंट पर। इसकी लगभग हर तीसरी बुकिंग डीजल वेरिएंट के लिए है। इस रेंज में मौजूद किसी भी कार के डीजल वेरिएंट को ऐसी सफलता नहीं मिली है। इस कार के 6 वेरिएंट्स में से 3 (S+, SX और SX(O) वेरिएंट) में डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके बेस वेरिएंट में सिर्फ पेट्रोल इंजन का ही विकल्प मौजूद है।
नई वेन्यू की कीमतें
हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट (1.2 लीटर पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स- E) की एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट (1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल 7 स्पीड SX(O) डुअल टोन) में 12.72 लाख रुपये तक जाती है। इसके शुरुआती डीजल मॉडल S+ की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है जो SX(O) डुअल टोन DSL में 12.47 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।
नई वेन्यू पर है लंबी वेटिंग
हुंडई का कहना है कि सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के कारण 1.35 लाख ग्राहक पहले ही हुंडई की कारों का इंतजार कर रहे हैं। बाजार में नई लॉन्च हुई वेन्यू की मांग अधिक होने से इस पर भी तीन महीने की वेटिंग मिल रही है।